ETV Bharat / city

मिनी कनॉट प्लेस में धनतेरस पर पसरा सन्नाटा, Online shopping ने धंधा किया मंदा!

व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से 60 प्रतिशत मार्केट डाउन है. नोएडा सेक्टर-18 एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सबसे ज्यादा मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर प्रभावित हैं.

market down on dhanteras in mini connaught place noida
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 5:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में धनतेरस के मौके पर बाजार से रौनक गायब है. नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 अट्टा मार्केट में ईटीवी भारत की टीम बाजार का हाल जानने पहुंची. जहां व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बात की.

धनतेरस पर बाजार में पसरा सन्नाटा


'60 प्रतिशत तक मार्केट डाउन है'
व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से 60 प्रतिशत मार्केट डाउन है. नोएडा सेक्टर-18 एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सबसे ज्यादा मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर प्रभावित हैं. सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मार्केट में अब त्योहारों वाली बात नहीं दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि मार्केट ठप होने की वजह ई कॉमर्स पोर्टल है. जो भारी छूट या कैश बैक देती है.

market down on dhanteras in mini connaught place noida
ईटीवी भारत से बात करते हुए नोएडा सेक्टर18 एसोसिएशन के अध्यक्ष

मार्केट में पसरा है सन्नाटा
उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार में रेट एक सामान किए जाएं, ताकि व्यापारी की स्थिती खराब न हो. मार्केट की बात करें तो दीवाली तक 50 प्रतिशत मार्केट डाउन हो जाएगी.

market down on dhanteras in mini connaught place noida
दुकानदार


सेक्टर-18 में स्थित मोबाइल शॉप के मालिक राहुल ने बताया कि धनतेरस के दिन मार्केट में सन्नाटा है. ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से 70 परसेंट तक मोबाइल सेक्टर में कमी आई है. वहीं बर्तन, क्रोकरी शॉप के मालिक मनमीत ने बताया कि 60 प्रतिशत तक मार्केट में कमी आई है. व्यापारियों ने कहा कि यही हालत रहा तो व्यापारी जल्द बर्बाद हो जाएंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में धनतेरस के मौके पर बाजार से रौनक गायब है. नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 अट्टा मार्केट में ईटीवी भारत की टीम बाजार का हाल जानने पहुंची. जहां व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बात की.

धनतेरस पर बाजार में पसरा सन्नाटा


'60 प्रतिशत तक मार्केट डाउन है'
व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से 60 प्रतिशत मार्केट डाउन है. नोएडा सेक्टर-18 एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सबसे ज्यादा मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर प्रभावित हैं. सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मार्केट में अब त्योहारों वाली बात नहीं दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि मार्केट ठप होने की वजह ई कॉमर्स पोर्टल है. जो भारी छूट या कैश बैक देती है.

market down on dhanteras in mini connaught place noida
ईटीवी भारत से बात करते हुए नोएडा सेक्टर18 एसोसिएशन के अध्यक्ष

मार्केट में पसरा है सन्नाटा
उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार में रेट एक सामान किए जाएं, ताकि व्यापारी की स्थिती खराब न हो. मार्केट की बात करें तो दीवाली तक 50 प्रतिशत मार्केट डाउन हो जाएगी.

market down on dhanteras in mini connaught place noida
दुकानदार


सेक्टर-18 में स्थित मोबाइल शॉप के मालिक राहुल ने बताया कि धनतेरस के दिन मार्केट में सन्नाटा है. ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से 70 परसेंट तक मोबाइल सेक्टर में कमी आई है. वहीं बर्तन, क्रोकरी शॉप के मालिक मनमीत ने बताया कि 60 प्रतिशत तक मार्केट में कमी आई है. व्यापारियों ने कहा कि यही हालत रहा तो व्यापारी जल्द बर्बाद हो जाएंगे.

Intro:धनतेरस के मौके पर चकाचौंध मार्केट से रौनक गायब है। नोएडा की मिनी कनॉट प्लेस कही जाने वाली सेक्टर 18 अट्टा मार्केट में धनतेरस के दिन क्या हाल है जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने व्यापारियों से बात की। व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से 60 प्रतिशत मार्केट डाउन है। नोएडा सेक्टर 18 एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सबसे ज्यादा मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर प्रभावित है।


Body:सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मार्केट में अब त्योहारों वाली बात नहीं दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि मार्केट ठप होने की वजह ई कॉमर्स पोर्टल हैं जो भारी छूट या कैश बैक देती हैं। इन मामलों पर सरकार को पत्र लिखा गया है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार में रेट एक सामान किये जायें ताकि व्यापारी बर्बाद न हो। मार्केट की बात करें तो दीपावली तक 50 प्रतिशत मार्केट डाउन हो जाएगी।


सेक्टर 18 के मोबाइल शॉप मालिक राहुल ने बताया कि धनतेरस के दिन मार्केट मैं सन्नाटा है। ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से 70 परसेंट तक मोबाइल सेक्टर में कमी आई है।


वहीं बर्तन, क्रोकरी शॉप के मालिक मनमीत ने बताया कि स्थिति यह है कि 500 रुपये का सामान खरीदने वाला आदमी है 25 रुपये की एक कटोरी लेकर जा रहा है। उन्होंने भी बताया कि 60 प्रतिशत तक मार्केट में कमी आई है।


Conclusion:मार्केट में 50 प्रतिशत से ज़्यादा की कमी दर्ज की गई है। व्यापारियों का कहा यही हालत रहे तो व्यापारी जल्द बर्बाद हो जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.