ETV Bharat / city

नोएडा: एक महिला से था दो दोस्तों का संबंध! नाबालिगों के साथ मिलकर कर दी हत्या

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:41 PM IST

नोएडा थाना फेज टू पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि महिला से अवैध संबंध के शक में आरोपियों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी थी.

main accused and minor arrested in murder case in noida
नोएडा हत्या आरोपी

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा थाना फेज टू पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया है. महिला से संबंध के शक में आरोपियों ने अपने ही साथी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को जलाकर फेंक दिया था. शव की पहचान मृतक के परिजनों ने की थी.

हत्या के मामले में नाबालिग सहित मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में परिजनों द्वारा 26 जुलाई गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी और 29 जुलाई को मृतक रूबैद आलम का शव बरामद हुआ था. तभी से पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी, जिसका खुलासा अब हुआ है. इस संबंध में शाहरूख को गिरफ्तार किया गया है.

इस संबंध में डीसीपी हरिश्चंद्र का कहा कि जानकारी प्राप्त हुई है कि अभियुक्त शाहरुख का किसी महिला के घर आना जाना था. अभियुक्त को शक था कि रुबैद आलम उस महिला के घर आता जाता है. इसी कारण आरोपी ने रुबैद आलम के नाबालिग दोस्तों और अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकार हत्या की योजना बनाई.

रुबैद आलम के नाबालिग दोस्त उसे 24 जुलाई की रात्रि में सेक्टर 112 जाने वाली सड़क पर ले गए. जहां पहले से अभियुक्त शाहरुख मौजूद थे. चारों ने मिलकर रुबैद आलम की गला दबाकर हत्या कर दी और शव जलाने के बाद पक्के नाले में डाल दिया था.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा थाना फेज टू पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया है. महिला से संबंध के शक में आरोपियों ने अपने ही साथी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को जलाकर फेंक दिया था. शव की पहचान मृतक के परिजनों ने की थी.

हत्या के मामले में नाबालिग सहित मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में परिजनों द्वारा 26 जुलाई गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी और 29 जुलाई को मृतक रूबैद आलम का शव बरामद हुआ था. तभी से पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी, जिसका खुलासा अब हुआ है. इस संबंध में शाहरूख को गिरफ्तार किया गया है.

इस संबंध में डीसीपी हरिश्चंद्र का कहा कि जानकारी प्राप्त हुई है कि अभियुक्त शाहरुख का किसी महिला के घर आना जाना था. अभियुक्त को शक था कि रुबैद आलम उस महिला के घर आता जाता है. इसी कारण आरोपी ने रुबैद आलम के नाबालिग दोस्तों और अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकार हत्या की योजना बनाई.

रुबैद आलम के नाबालिग दोस्त उसे 24 जुलाई की रात्रि में सेक्टर 112 जाने वाली सड़क पर ले गए. जहां पहले से अभियुक्त शाहरुख मौजूद थे. चारों ने मिलकर रुबैद आलम की गला दबाकर हत्या कर दी और शव जलाने के बाद पक्के नाले में डाल दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.