नई दिल्ली/नोएडा: केंद्र सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को सशक्त करने के लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार भी सहयोग करने में कदम से कदम मिलाकर चल रही है. इसी कड़ी में नोएडा सेक्टर 6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का विधिवत शुभारंभ किया.
1280 महिलाओं का हुआ रजिस्ट्रेशन
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी लाभार्थियों को संबोधित किया. वहीं सांसद डॉ महेश शर्मा ने पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली राशि का चेक भी भेंट किया. इस दौरान गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के अंतर्गत अभी तक 1280 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
6 श्रेणियों में कुल15000 रुपये दिए जाएंगे
बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 6 श्रेणियों में कुल15000 हजार रुपये लाभार्थियों के बैंक खाते में पीएफएमएस के माध्यम से दिए जा रहे हैं. प्रथम श्रेणी के अंतर्गत बालिका के जन्म पर 2000 हजार रुपये दिए जाएंगे.1 वर्ष पूरे होने पर टीकाकरण पर 1000 हजार रुपये, तृतीय श्रेणी के अंतर्गत बालिका के कक्षा1 में प्रवेश पर 2000 हजार रुपये, चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000 हजार रुपये, पांचवीं श्रेणी के अंतर्गत बालिका के कक्षा 9 में प्रवेश के उपरांत 3000 हजार रुपये और छठी श्रेणी के अंतर्गत बालिका 10वीं या 12वीं और 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स अथवा स्नातक कक्षा में प्रवेश पर 5000 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं.