नई दिल्ली/नोएडा: पहले चरण के मतदान के आखिरी दिन गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा अपनी पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी के उम्मीदवार ने पांचों विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किए.
उन्होंने नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा में रोड शो किए. नोएडा में महेश शर्मा की पत्नी डॉक्टर उषा शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह ने रोड शो किया. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र दादरी, जेवर, सिकंदराबाद और खुर्जा में डॉ. महेश शर्मा ने रोड शो किया. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी रोड शो में शामिल होना था हालांकि वह किसी कारणवश यहां नहीं पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्य को लेकर रोड शो करेंगे. पिछले 5 सालों में जरूरतों को पूरा किया और अगले 5 सालों में जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट कि छोटी अड़चन भी दूर हो गई है. अब किसानों के मुआवजे का रास्ता भी साफ हो गया है. गौतमबुद्ध नगर की जनता को 12000 करोड़ की लागत से देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा मिलेगा.