ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में झूठी शान की खातिर प्रेमी चचेरे भाई की हत्या, प्रेमिका गंभीर रूप से घायल - ग्रेटर नोएडा के DCP अमित कुमार

ग्रेटर नोएडा में झूठी शान की खातिर एक प्रेमी जोड़े की बर्बर पिटाई की गई. जिसमें युवक की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

lover-cousin-murdered-for-false-pride-in-greater-noida-girlfriend-seriously-injured
lover-cousin-murdered-for-false-pride-in-greater-noida-girlfriend-seriously-injured
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 5:46 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो पॉइंट पर एक युवक का शव मिला है, जबकि एक युवती घायल और बेहोशी की हालत में मिली है. पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पता चला है कि प्रेमी-जोड़े की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने की कोशिश की गई. आरोपियों ने दोनों को मरा समझकर फेंक दिया. हालांकि युवती बेहोशी की हालत में मिली है. गंभीर रूप से घायल युवती का फिलहाल इलाज चल रहा है.

मृतक राजू और युवती चचेरे भाई-बहन हैं. दोनों शादी करना चाहते थे. ये बात परिजनों को नागवार गुजर रही थी. इसीलिए दोनों को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि दोनों ही बेदम हो गए. दोनों को मरा समझकर आरोपियों ने यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वॉइंट पर NRI सोसाइटी के पास झाड़ियों में फेंक दिया. प्रेमी-जोड़ा फतेहपुर जिले के काऊन गांव के बताए जा रहे हैं. होश में आने पर घायल युवती ने आवाज लगाई. जिसके बाद पुलिस वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

Lover cousin murdered for false pride in Greater Noida girlfriend seriously injured
ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो पॉइंट पर प्रेमी युवक का शव मिला

पुलिस ने घायल युवती के बयान के आधार पर केस दर्ज करके दो आरोपियों को फतेहपुर जिले से हिरासत में लिया है. इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. ग्रेटर नोएडा के DCP अमित कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान PRV को एक युवती घायल अवस्था में मिली है, जबकि करीब में रही एक युवक की लाश मिली है. मृत युवक राजू घायल युवती का प्रेमी भाई बताया जा रहा है.

Lover cousin murdered for false pride in Greater Noida girlfriend seriously injured
ग्रेटर नोएडा में झूठी शान की खातिर प्रेमी चचेरे भाई की हत्या, प्रेमिका गंभीर रूप से घायल


इसे भी पढ़ें : लव मैरिज करने पर पिता ने बेटी को उतार मौत के घाट! चोरी-छिपे किया दाह संस्कार

घायल युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी व चचेरे भाई राजू के साथ नोएडा घूमने आए थे. नोएडा में युवती के सगे भाइयों ने बातचीत के बहाने बुलाया और पीट-पीटकर हत्या कर दी. भाइयों ने उसे भी मरा हुआ समझकर एक्सप्रेस-वे के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था. पीड़ित युवती ने इस मामले में अपने सगे भाइयों के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और अन्य कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. ग्रेटर नोएडा पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो पॉइंट पर एक युवक का शव मिला है, जबकि एक युवती घायल और बेहोशी की हालत में मिली है. पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पता चला है कि प्रेमी-जोड़े की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने की कोशिश की गई. आरोपियों ने दोनों को मरा समझकर फेंक दिया. हालांकि युवती बेहोशी की हालत में मिली है. गंभीर रूप से घायल युवती का फिलहाल इलाज चल रहा है.

मृतक राजू और युवती चचेरे भाई-बहन हैं. दोनों शादी करना चाहते थे. ये बात परिजनों को नागवार गुजर रही थी. इसीलिए दोनों को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि दोनों ही बेदम हो गए. दोनों को मरा समझकर आरोपियों ने यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वॉइंट पर NRI सोसाइटी के पास झाड़ियों में फेंक दिया. प्रेमी-जोड़ा फतेहपुर जिले के काऊन गांव के बताए जा रहे हैं. होश में आने पर घायल युवती ने आवाज लगाई. जिसके बाद पुलिस वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

Lover cousin murdered for false pride in Greater Noida girlfriend seriously injured
ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो पॉइंट पर प्रेमी युवक का शव मिला

पुलिस ने घायल युवती के बयान के आधार पर केस दर्ज करके दो आरोपियों को फतेहपुर जिले से हिरासत में लिया है. इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. ग्रेटर नोएडा के DCP अमित कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान PRV को एक युवती घायल अवस्था में मिली है, जबकि करीब में रही एक युवक की लाश मिली है. मृत युवक राजू घायल युवती का प्रेमी भाई बताया जा रहा है.

Lover cousin murdered for false pride in Greater Noida girlfriend seriously injured
ग्रेटर नोएडा में झूठी शान की खातिर प्रेमी चचेरे भाई की हत्या, प्रेमिका गंभीर रूप से घायल


इसे भी पढ़ें : लव मैरिज करने पर पिता ने बेटी को उतार मौत के घाट! चोरी-छिपे किया दाह संस्कार

घायल युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी व चचेरे भाई राजू के साथ नोएडा घूमने आए थे. नोएडा में युवती के सगे भाइयों ने बातचीत के बहाने बुलाया और पीट-पीटकर हत्या कर दी. भाइयों ने उसे भी मरा हुआ समझकर एक्सप्रेस-वे के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था. पीड़ित युवती ने इस मामले में अपने सगे भाइयों के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और अन्य कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. ग्रेटर नोएडा पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.