इस बाबत पूर्व मंत्री करतार सिंह की तरफ से थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. आगामी लोकसभा का टिकट भाई को नहीं मिलने की वजह से आरोपी ने पूर्व मंत्री को फंसाने का षड्यंत्र था. बादलपुर थाना में 26 जनवरी 19 को बसपा के पूर्व मंत्री करतार नगर ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि अज्ञात मोबाइल नंबर से महिला कॉल कर मिलने बुला रही है. मना करने पर धमकी दे रही है. पुलिस को नंबर की जांच करने पर पता लगा कि वह रानी (काल्पनिक नाम) द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा है. पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
'ब्लैकमेल करके 2 करोड़ रूपये लेंगे'
महिला ने पूछताछ में बताया कि उसे उपदेश नागर नाम के व्यक्ति ने मंत्री करतार सिंह नगर का मोबाइल नंबर देकर मंत्री को फंसाने के लिए कहा था. उसने कहा था कि जब मंत्री तुमसे मिलने के लिए आए तो मैं उनकी और तुम्हारी फोटो खींच लूंगा और बाद में मंत्री को ब्लैकमेल करके 2 करोड़ रूपये लेंगे.
'मंत्री को मिलने के लिए बुलाया'
उपदेश नागर के कहने पर महिला ने पैसे के लालच में आकर पूर्व मंत्री करतार नगर को कई बार फोन, व्हाट्सएप कॉल और मैसेज किए, मिलने के लिए बार बार उनको फोन भी करती रही पर करतार नागर मिलने नहीं आये. महिला के बयान पर पुलिस ने उपदेश नागर को भी गिरफ्तार कर लिया.
ट्रैप में फंसाने के लिए साजिश
उपदेश नागर ने बताया कि मेरे एक रिश्तेदार को बसपा पार्टी गौतम बुध नगर से लोकसभा प्रत्याशी का टिकट मिला हुआ था. पूर्व मंत्री करतार नगर ने हाईकमान से शिकायत कर उसका लोकसभा प्रत्याशी का टिकट कटवा दिया. इस कारण मैंने पूर्व मंत्री करतार नगर को हनी ट्रैप में फंसा कर उनकी छवि धूमिल करना चाह रहा था.
'महिला को दिया पैसे का लालच'
उपदेश नागर ने बताया कि महिला को पैसे का लालच देकर पूर्व मंत्री करता नगर का फोन करवाना शुरू किया था, ताकि मंत्री बहकावे में आकर उससे मिलने आए और मैं अपने जाल में उन्हें फंसा सकूं. इस मामले में पुलिस ने जहां दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं उनके खिलाफ धारा 384 ,507, 34 की कार्रवाई की गई है,