नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला डॉक्टर ने सोसायटी की 14वीं मंजिल (Lady Doctor Commits Suicide) से छलांग लगा दी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नौकरी छूटने के चलते कई महीनों से घर पर बैठी हुई थी और डिप्रेशन में चल रही थीं. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी वन स्थित 1409 के 4th एवेन्यू की 14वीं मंजिल से शनिवार को डॉ प्रियंका चतुर्वेदी (35 वर्षीय) पुत्री अतुल चतुर्वेदी ने छलांग लगा दी, जिसके चलते हैं उनकी मौत हो गई. सोसायटी में जैसे ही महिला डॉक्टर की 14वीं मंजिल से कूदने की खबर लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया. काफी लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा : 25 साल की महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला
लोगों ने पुलिस कंट्रोल को इस मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पिछले तीन चार महीने से महिला डॉक्टर की नौकरी छूट गई थी, जो सेक्टर 62 स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर थीं. नौकरी छूटने के बाद से वह काफी डिप्रेशन में थीं.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग ने 15वीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी
महिला डॉक्टर के 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या किए जाने के संबंध में थाना बिसरख की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पूछताछ में घर वालों ने बताया कि तीन चार महीने से घर पर नौकरी छूटने के चलते बैठी हुई थी और तनाव में चल रही थी. जांच की जा रही है आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है.