नई दिल्ली/ नोएडा: किसान एकता संघ ने ब्लॉक की बहाली को लेकर भूख हड़ताल की है. किसानों का आरोप है कि ब्लॉक खत्म होने से किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र प्रदर्शन करेंगे.
किसान एकता संघ के नेताओं ने दनकौर ब्लॉक पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया. किसान नेता संघ के किसान नेता जतन भाटी ने बताया कि क्षेत्रीय गंदी राजनीति का दनकौर ब्लॉक शिकार हुआ है. जिसके विरोध में आज ये लोग सैकड़ों की संख्या में दनकौर ब्लॉक पर बैठे सांकेतिक तौर पर भूख हड़ताल कर रहे है.
किसान नेता जतन भाटी ने मीडिया से बात करते हुए बताया-
दनकौर सबसे पुराना कस्बा है. जिसमें गुरु द्रोणाचार्य का मंदिर भी है. आबादी के मामले में भी दनकौर ब्लॉक बड़ा है, लेकिन क्षेत्रीय गंदी राजनीति के कारण इस ब्लॉक को खत्म किया गया है. क्षेत्र की जनता दनकौर ब्लॉक के दोबारा से बहाल होने की मांग कर रही है.