नई दिल्ली/नोएडा: किसानों का कहना है कि सरकार प्रदर्शन पर बैठे किसानों को कमजोर ना समझे. युवा भी किसानों के साथ कंधा मिलाकर खड़े हैं और 26 जनवरी को बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली पहुंचेंगे और परेड में शामिल होंगे.
किसान एकता संघ ने दिया समर्थन
किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष अमित अवाना ने कहा कि नोएडा की टीम चिल्ला पर बैठे किसान भाइयों को समर्थन देती है. तीनों कृषि बिल और एमएसपी के गारंटी कानून की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि देश का युवा भी जागरूक हो गया है और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके लड़ाई में शामिल है. आने वाले दिनों में 26 जनवरी को किसानों के साथ युवा भी शामिल होंगे और दिल्ली कूच करेंगे.
बॉडी बिल्डर भी समर्थन देने पहुंचे
किसान एकता संघ के पदाधिकारियों के साथ बॉडी बिल्डर भी समर्थन देने को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुशअप्स और दंड लगाए और शक्ति प्रदर्शन किया. चिल्ला बॉर्डर पर 1 दिसंबर से किसानों का प्रदर्शन जारी है.
ये भी पढ़ें:-कृषि कानूनों के विरोध में भरी ठंड में किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट को कई संगठन अपना समर्थन दे चुके हैं. इसी क्रम में आज भी उन्हें किसान एकता संघ ने समर्थन दिया है और कहा है कि कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई में शामिल है और सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे.