नई दिल्ली/नोएडा: सावन महीना शुरू होने के साथ ही एनसीआर के विभिन्न जनपदों और राज्यों से कांवड़िए जल लेने के लिए विभिन्न जगहों पर निकलना शुरू हो गए हैं. वहीं, जगह-जगह शिविर लगाकर उन्हें विश्राम और भंडारे की व्यवस्था भी की गई है. ऐसा ही कुछ नोएडा के सेक्टर 14a के पास भी किया गया है. यहां काफी संख्या में कांवड़िया आसानी से विश्राम कर सकते हैं और भंडारे का लाभ उठा सकते हैं, पर वहां तक पहुंचने के लिए कांवड़ियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, ओखला से लेकर 14a तक और 14a से लेकर ओखला तक के जाने वाले रोड की स्थिति यह है कि सभी जगह से उखड़ गए हैं. रास्ते में अंधेरा होने के बाद प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है. जान जोखिम में डालकर अंधेरा होने के बाद कांवड़िए इस रास्ते से गुजर रहे हैं. नंगे पांव जल लेने और जल लेकर वापस होने वाले कांवड़ियों को इन रास्तों पर कंक्रीट और अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है. फिर भी कांवड़िए बोल बम बोलते हुए बढ़ रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में पलवल से चलकर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़ियों ने बताया कि नोएडा के ओखला पक्षी विहार रास्ता काफी कंक्रीट भरा हुआ है, जिस पर चलने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, इस संबंध में पुलिस का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण और वन विभाग को समुचित प्रकाश बेहतर रोड की व्यवस्था कराने के लिए बोला गया पर आज तक उनके कान पर जूं तक नहीं रेगा.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप