ETV Bharat / city

गोल्फर अर्जुन भाटी ने ट्रॉफी बेच PM CARE में किया दान, PM मोदी ने की तारीफ

गोल्फर अर्जुन भाटी ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में अपने जीवनभर की कमाई ट्रॉफी बेच कर दान कर दी है. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर गोल्फर अर्जुन भाटी की तारीफ की है.

junior golfer arjun bhati donates his trophy to PM fund for fight with covid-19 PM Modi praised
गोल्फर अर्जुन भाटी
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 1:37 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः गोल्फर और जूनियर वर्ल्ड चैंपियन अर्जुन भाटी ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में अपने जीवनभर की कमाई ट्रॉफी बेच कर 4 लाख 30 हजार रुपये दान किए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गोल्फर अर्जुन भाटी की तारीफ की और कहा कि देशवासियों की यही वह भावना है, जो कोरोना महामारी के समय देश का सबसे बड़ा सिंबल है.

PM मोदी ने की गोल्फर अर्जुन भाटी की तारीफ

तीन बार के जूनियर गोल्फ विश्व चैंपियन अर्जुन भाटी ने 8 साल के करियर में 102 ट्रॉफी बेच दी, ताकि कोरोना वायरस से बचाव की जंग में वह भी सहयोग कर सकें. ट्रॉफियों से मिली 4 लाख 30 हजार रुपये की रकम को गोल्फर अर्जुन भाटी ने पीएम केयर्स फंड में जमा किया है. अर्जुन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अर्जुन के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इस योगदान के सराहना की और तारीफ की है.

junior golfer arjun bhati donates his trophy to PM fund for fight with covid-19 PM Modi praised
गोल्फर अर्जुन भाटी

सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ

गोल्फर अर्जुन भाटी के इस सराहनीय कार्य के बाद कई केंद्रीय मंत्री राजनीतिक दल के नेता और कवि कुमार विश्वास ने उनकी जमकर तारीफ की है. सराहनीय कार्य के बाद गोल्फर अर्जुन भाटी को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां मिल रही है.

PM मोदी ने की गोल्फर अर्जुन भाटी की तारीफ

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः गोल्फर और जूनियर वर्ल्ड चैंपियन अर्जुन भाटी ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में अपने जीवनभर की कमाई ट्रॉफी बेच कर 4 लाख 30 हजार रुपये दान किए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गोल्फर अर्जुन भाटी की तारीफ की और कहा कि देशवासियों की यही वह भावना है, जो कोरोना महामारी के समय देश का सबसे बड़ा सिंबल है.

PM मोदी ने की गोल्फर अर्जुन भाटी की तारीफ

तीन बार के जूनियर गोल्फ विश्व चैंपियन अर्जुन भाटी ने 8 साल के करियर में 102 ट्रॉफी बेच दी, ताकि कोरोना वायरस से बचाव की जंग में वह भी सहयोग कर सकें. ट्रॉफियों से मिली 4 लाख 30 हजार रुपये की रकम को गोल्फर अर्जुन भाटी ने पीएम केयर्स फंड में जमा किया है. अर्जुन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अर्जुन के ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इस योगदान के सराहना की और तारीफ की है.

junior golfer arjun bhati donates his trophy to PM fund for fight with covid-19 PM Modi praised
गोल्फर अर्जुन भाटी

सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ

गोल्फर अर्जुन भाटी के इस सराहनीय कार्य के बाद कई केंद्रीय मंत्री राजनीतिक दल के नेता और कवि कुमार विश्वास ने उनकी जमकर तारीफ की है. सराहनीय कार्य के बाद गोल्फर अर्जुन भाटी को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां मिल रही है.

PM मोदी ने की गोल्फर अर्जुन भाटी की तारीफ
Last Updated : Apr 9, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.