नई दिल्ली/नोएडा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा DND टोल पहुंचे. जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान जाम की स्थिति भी देखने को मिली. कार्यकर्ताओं के अलावा गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर समेत कई नेता मौजूद रहे.
'CAA-NRC पर लोगों को जागरुक करूंगा'
इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की बात लगातार लोगों तक पहुंचाएंगे. एनआरसी और CAA को लेकर जो लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है उसे दूर करेंगे. बता दें कि नड्डा आगरा में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में जागरुक करेंगे.
जाम की बनी स्थिति
कार्यक्रम के दौरान डीएनडी पर जाम की स्थिति भी देखने को मिली. दरअसल सुबह 9 बजे ही कार्यकर्ता डीएनडी टोल पर पहुंच गए. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. बता दें कि कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद नड्डा आगरा जाएंगे, जहां लोगों को संबोधित करेंगे.