नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें थाना क्षेत्र के जेवर टोल प्लाजा के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ा. इनके पास से 20 पेटी शराब बरामद की गई.
स्विफ्ट कार में शराब तस्करी
बताया जा रहा है कि बदमाश शराब एक स्विफ्ट कार में रख कर ले जाई जा रही थी. बताया जा रहा है कि ये शराब नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेची जाती थी. पकड़ी गई शराब गोवा प्रीमियम के नाम से बनी हुई है. वहीं पकड़े गए दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. ये लोग सस्ते दामों पर शराब खरीदकर महंगे दामों पर बेचने का कारोबार करते थे.
कार से अवैध शराब बरामद
दोनों शराब तस्करों की पहचान अभियुक्त यामीन की रूप में हुई है. वो जोशी कॉलोनी नई दिल्ली का रहने वाला है. वहीं दूसरी आरोपी जाहिद दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर इलाके का रहने वाला है. थाना जेवर में इनके खिलाफ धारा-63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर है. इनके द्वारा हरियाणा से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर लाई जाती है और इन्हें क्षेत्रों में महंगे दामों पर बेची जाती है. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.