नई दिल्ली/नोएडा: जेवर विधानसभा के चकबीरमपुर के सेक्टर 32 में निर्मित 220 केवी बिजली घर का सोमवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया (power House in Chakbirampur Jewar). जेवर विधायक ने कहा कि जेवर में बिजली घर नहीं होने के कारण विद्युत आपूर्ति बुलंदशहर और अलीगढ़ से होती थी. लंबी लाइनें होने के कारण जेवर तक पहुंचते-पहुंचते लो वोल्टेज की समस्या रहती थी. इसके चलते आए दिन बिजली के फॉल्ट हाेता रहता था. ग्रामीण क्षेत्र अंधकार में डूब जाता था. लोगों को भारी परेशानी हाेती थी.
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और यमुना एक्सप्रेस वे औधोगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बटन दबाकर रबूपुरा बिजलीघर का शुभारंभ किया (Rabupura power station inaugurated). रबूपुरा उपकेन्द्र को इस बिजलीघर से जोड़ा गया है. 10 सितंबर को जेवर को भी इस बिजलीघर से जोड़ दिया जाएगा. इस मौके पर यमुना एक्सप्रेस वे औधोगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से जुड़ी हुई योजनाओं के लिए किसी भी जमीन की जरूरत पड़ेगी तो प्राधिकरण उसे निशुल्क उपलब्ध कराएगा.
क्योंकि इस प्राधिकरण का अस्तित्व ही जनता की सुविधा के लिए है और हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा जनोपयोगी योजनाओं के लिए प्राधिकरण की तरफ से भी पहल की जाए. कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब सिंह ने की. मौके पर यमुना एक्सप्रेस-वे औधोगिक विकास प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर इलेक्ट्रिकल राजवीर सिंह व सीनियर मैनेजर सिविल डीके सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुरादगढ़ी, वीरमपुर, चकवीरमपुर, आकलपुर, म्याना, भोयरा, कलुपुरा, तिरथली, फलैदा बांगर, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला चांदन, नगला कंचन, दयानतपुर, कुरैव आदि गावों के सैकड़ों लोग पहुंचे थे.