नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को महागुन मायवुड्स के बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया. बिल्डर ने पिछले 7 सालों से बायर्स को उनके घर पर पजेशन नहीं दिया. इसको लेकर सैकड़ों बायर्स ने बिल्डर साइट पर इक्कठे होकर बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये पूरा मामला बिसरख थाना इलाके की महागुन मायवुड्स सोसायटी का है.
बिल्डर पर निवेशकों ने लगाए गंभीर आरोप
महागुन बिल्डर के खिलाफ आज रविवार को सैकड़ों की संख्या में निवेशकों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे बायर्स का कहना है कि महागुन बिल्डर द्वारा उनको दिल्ली में 'सपनों का घर' जैसे सुहाने सपने दिखा कर उनसे पैसे ले लिए. लेकिन बिल्डर द्वारा उनको अभी तक मकान पर पजेशन नहीं दिया गया है.
बायर्स का ये भी कहना है कि उन्होंने मकान के लिए बैंक से लोन कराया गया था, जिसकी उन्हें ईएमआई देनी पड़ रही है और किराए के मकान का भी खर्चा उनकी जेब से जा रहा है. इसकी वजह से उन पर दोगुनी मार पड़ रही है. इसी समस्या को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में निवेशक महागुन बिल्डर की साइट पर पहुंचे और उसके खिलाफ प्रदर्शन किया.
वहीं महागुन की तरफ से मीडिया से किसी भी व्यक्ति ने बात नहीं की. लेकिन निवेशकों ने बताया कि बिल्डर द्वारा उनको धोखा दिया गया है. इसलिए वे अब सड़कों पर उतर कर उसका विरोध कर रहे हैं. बिल्डर जब तक उनको मकान नहीं दे देते हैं, वे तब तक प्रदर्शन करेंगे.