नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 कबाड़ियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर थाना क्षेत्र स्थित स्पाइस मॉल के पीछे से खाली पड़े मैदान से चोरी की 7 गाड़ियां , एक कार का कटा हुआ इंजन और वाहन चोरी में इस्तेमाल होने वाले सामान सहित अन्य कई सामान बरामद किए है.
कबाड़ी का काम करने वाले डिंपल और रेहान चोरी की कार को काटकर उनके पार्ट्स को बेचने का काम करते थे. पकड़े गए शातिर बदमाशों का नेटवर्क बुलंदशहर ,दिल्ली- एनसीआर ,अलीगढ़ और मथुरा सहित अन्य कई जगहों पर फैला हुआ है. चुरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेचने का भी काम यह करते हैं. इनके द्वारा सिलेंडर लगी हुई कार 40,000 और बिना सिलेंडर लगी हुई कार 30000 में बेचने का काम किया जाता रहा है.
ये भी पढ़ें: 84 साल के आरआर सिंह चुने गए 'नोएडा के हीरो', कूड़े से बनाते हैं खाद
ये भी पढ़ें: नोएडा: सेक्टर 57 में पुलिस ने दुर्गेश गैंग के 4 सदस्यों को किया अरेस्ट
एडिशनल डीसीपी नोएडा का कहना
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि यह गैंग ओएलएक्स पर बेची जाने वाली गाड़ियों के विवरण प्राप्त करके उनके रजिस्ट्रेशन मालिक से बेची जाने वाली गाड़ियों की आरसी और आधार कार्ड प्राप्त कर उनके प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेते थे.
इसके बाद वाहन चुराने पर यह ओएलएक्स से प्राप्त विवरण के अनुसार गाड़ी का नंबर प्लेट लगा लेते थे. ताकि पुलिस चेकिंग होने पर वह उसे दिखा कर बच सकें. यह गिरोह करीब सौ से अधिक गाड़ियों की चोरी कर चुका है. इनके ऊपर वाहन चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से गाड़ियों के साथ ही काफी सामान बरामद हुआ है, साथ ही इस गैंग में अन्य लोगों के शामिल होने की भी जानकारी प्रकाश में आई है, जिनकी तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.