नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक सोसायटी के बाहर सब्जी बेचने वाले को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसको लेकर सब्जी विक्रेता दुर्गेश के परिवार वालों ने अस्पताल के बाहर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
वहीं इस मामले में सूरजपुर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे लगातार पूछताछ जारी है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह है मामला
9 जुलाई को थाना सूरजपुर में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें एक सब्जी विक्रेता को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई थी.
इस प्रकरण में नामजद अभियुक्त मोहित पुलिस की हिरासत में है. वहीं सीसीटीवी कैमरों से दूसरे अज्ञात अभियुक्तों की पहचान की जा रही है, जिसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.
डीसीपी सेंट्रल ने दी जानकारी
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या किए जाने के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने कहा कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी विक्रेता पर गोली चलाई थी जिसका इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा था.
इलाज के दौरान सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. इस संबंध में परिजनों एफआईआर दर्ज कर आरोपी के बारे में बताया था जिसकी गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं जो बदमाश फरार हैं उनकी तलाश जारी है.