ETV Bharat / city

नोएडा में उद्योग मंत्री ने किया 108 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बड़ा तोहफा दिया है. नोएडा और दादरी विधानसभा क्षेत्रों में 108 करोड़ रुपए की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है.

परियोजनाओं का लोकार्पण
परियोजनाओं का लोकार्पण
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 11:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: औद्योगिक विकास मंत्री बनने के बाद नंद गोपाल नंदी रविवार को पहली बार नोएडा पहुंचे. आज नोएडा का 47वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर उन्होंने नोएडा और दादरी विधानसभा क्षेत्रों में 108 करोड़ रुपए की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. नंद गोपाल नंदी रविवार को पंचशील बालक इंटर कॉलेज पहुंचे. वहां विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. नंद गोपाल नंदी 46.73 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 56.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अतिरिक्त कई अन्य परियोजनाओ को हरी झंडी मिली है.


नंद गोपाल नंदी ने 108 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा, 'जैसे कश्मीर पूरे भारत का मुकुट है, उसी प्रकार नोएडा पूरे उत्तर प्रदेश का मुकुट है. आज करीब 108 करोड़ रुपए की परियोजना और शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है. आज यह पहला कार्यक्रम है. आप सभी प्रदेश वासी महसूस करते होंगे कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की इंडस्ट्री को एक अनुकूल वातावरण मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. पूरे भारत में उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा औद्योगिक प्रदेश कहा जाता है.

परियोजनाओं का लोकार्पण
दिल्ली हिंसा पर नंद गोपाल नंदी ने कहा, हिंसा का इस देश में स्थान नहीं है. हिंसा करने वालों से हमेशा सख्ती से निपटा गया है और आगे भी ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश ने एक मिसाल कायम की है. उत्तर प्रदेश में जिस भी व्यक्ति ने हिंसा या दंगा करने का प्रयास किया है, ऐसे लोगों के खिलाफ योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. मैं नहीं समझता कि उत्तर प्रदेश में कोई भी व्यक्ति इतनी हैसियत रखता है कि वह योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में दंगा कर सके.

इसे भी पढ़ें: तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा नोएडा, लगे हजार से अधिक CCTV

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: औद्योगिक विकास मंत्री बनने के बाद नंद गोपाल नंदी रविवार को पहली बार नोएडा पहुंचे. आज नोएडा का 47वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर उन्होंने नोएडा और दादरी विधानसभा क्षेत्रों में 108 करोड़ रुपए की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. नंद गोपाल नंदी रविवार को पंचशील बालक इंटर कॉलेज पहुंचे. वहां विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. नंद गोपाल नंदी 46.73 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 56.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अतिरिक्त कई अन्य परियोजनाओ को हरी झंडी मिली है.


नंद गोपाल नंदी ने 108 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा, 'जैसे कश्मीर पूरे भारत का मुकुट है, उसी प्रकार नोएडा पूरे उत्तर प्रदेश का मुकुट है. आज करीब 108 करोड़ रुपए की परियोजना और शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है. आज यह पहला कार्यक्रम है. आप सभी प्रदेश वासी महसूस करते होंगे कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की इंडस्ट्री को एक अनुकूल वातावरण मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. पूरे भारत में उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा औद्योगिक प्रदेश कहा जाता है.

परियोजनाओं का लोकार्पण
दिल्ली हिंसा पर नंद गोपाल नंदी ने कहा, हिंसा का इस देश में स्थान नहीं है. हिंसा करने वालों से हमेशा सख्ती से निपटा गया है और आगे भी ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश ने एक मिसाल कायम की है. उत्तर प्रदेश में जिस भी व्यक्ति ने हिंसा या दंगा करने का प्रयास किया है, ऐसे लोगों के खिलाफ योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. मैं नहीं समझता कि उत्तर प्रदेश में कोई भी व्यक्ति इतनी हैसियत रखता है कि वह योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में दंगा कर सके.

इसे भी पढ़ें: तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा नोएडा, लगे हजार से अधिक CCTV

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.