ETV Bharat / city

नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर भानु गुट को अखंड गुट ने दिया समर्थन - भानु गुट को अखंड गुट का समर्थन चिल्ला बॉर्डर

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट 23 दिनों से लगातार चिल्ला बॉर्डर पर एमएसपी और कृषि संशोधन बिल के विरोध में धरने पर बैठा हुआ है. वहीं भानु गुट की तरफ से 3 दिनों से 11/11 की संख्या में किसान क्रमिक भूख हड़ताल भी कर रहे हैं. जिसके समर्थन में आज भारतीय किसान यूनियन अखंड गुट काफी संख्या में किसानों के साथ चिल्ला बॉर्डर पहुंचा.

Indian Farmer's Union Bhanu group supported by akhand group at Chilla border of noida
चिल्ला बॉर्डर पर भानु गुट को अखंड गुट ने दिया समर्थन
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 5:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 23 दिनों से लगातार धरने और 3 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के समर्थन में काफी संख्या में भारतीय किसान यूनियन अखंड गुट आया. साथ ही धरने पर समर्थन करते हुए अनिश्चितकाल के लिए भानु गुट के साथ बैठ गया. वहीं भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने अखंड ग्रुप को समर्थन देते हुए अपने साथ बैठने की अनुमति दे दी है.

चिल्ला बॉर्डर पर भानु गुट को अखंड गुट ने दिया समर्थन


बता दें कि अखंड गुट चिल्ला बॉर्डर पर पहले जैसे ही धरने पर बैठने की बात कही, वैसे ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें अलग टेंट लगाने और धरना प्रदर्शन करने की अनुमति देने से मना कर दिया. फिर कहीं जाकर दोनों गुटों में आपसी सहमति बनी और दोनों एक साथ धरना देने के लिए चिल्ला बॉर्डर पर बैठे हैं.



भानु गुट और अखंड गुट के अध्यक्ष का क्या है कहना

भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का कहना है कि चिल्ला बॉर्डर पर जो भी किसान और किसान संगठन या गुट समर्थन देने आएगा उसका स्वागत है. सब की लड़ाई एक है और सब मिलकर लड़ेंगे. इसमें किसी प्रकार का कोई मतभेद या मन भेद नहीं है.

ये भी पढ़े:-भानु गुट के समर्थन में चिल्ला बॉर्डर पर आएंगे अन्य किसान यूनियन

सरकार विरोधी बिल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

वहीं किसान यूनियन अखंड गुटके राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना का कहना है कि सारे किसान एक हैं और सब की लड़ाई सरकार से है. आज अखंड गुट भानु गुट का समर्थन किया है. वहीं आने वाले समय में और भी किसान यूनियन से बात हुई है, वह भी चिल्ला बॉर्डर पर सरकार विरोधी बिल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने आएंगे. किसान एकता में बहुत दम है, जिसे सरकार को हम दिखा कर रहेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 23 दिनों से लगातार धरने और 3 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के समर्थन में काफी संख्या में भारतीय किसान यूनियन अखंड गुट आया. साथ ही धरने पर समर्थन करते हुए अनिश्चितकाल के लिए भानु गुट के साथ बैठ गया. वहीं भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने अखंड ग्रुप को समर्थन देते हुए अपने साथ बैठने की अनुमति दे दी है.

चिल्ला बॉर्डर पर भानु गुट को अखंड गुट ने दिया समर्थन


बता दें कि अखंड गुट चिल्ला बॉर्डर पर पहले जैसे ही धरने पर बैठने की बात कही, वैसे ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें अलग टेंट लगाने और धरना प्रदर्शन करने की अनुमति देने से मना कर दिया. फिर कहीं जाकर दोनों गुटों में आपसी सहमति बनी और दोनों एक साथ धरना देने के लिए चिल्ला बॉर्डर पर बैठे हैं.



भानु गुट और अखंड गुट के अध्यक्ष का क्या है कहना

भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का कहना है कि चिल्ला बॉर्डर पर जो भी किसान और किसान संगठन या गुट समर्थन देने आएगा उसका स्वागत है. सब की लड़ाई एक है और सब मिलकर लड़ेंगे. इसमें किसी प्रकार का कोई मतभेद या मन भेद नहीं है.

ये भी पढ़े:-भानु गुट के समर्थन में चिल्ला बॉर्डर पर आएंगे अन्य किसान यूनियन

सरकार विरोधी बिल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

वहीं किसान यूनियन अखंड गुटके राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना का कहना है कि सारे किसान एक हैं और सब की लड़ाई सरकार से है. आज अखंड गुट भानु गुट का समर्थन किया है. वहीं आने वाले समय में और भी किसान यूनियन से बात हुई है, वह भी चिल्ला बॉर्डर पर सरकार विरोधी बिल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने आएंगे. किसान एकता में बहुत दम है, जिसे सरकार को हम दिखा कर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.