नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के सेक्टर 33 शिल्पहाट में 'अतुल्य भारत 2020' का आयोजन किया जाएगा. छह दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 14 से 19 जनवरी तक किया जाएगा. कार्यक्रम में देश के पौराणिक आख्यानों, शास्त्रीय नृत्य, गायन-वादन और प्रदर्शनी से अतुल्य भारत की झलक देखने को मिलेगी. देश भर के कई प्रदेशों से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी और भारत को एकसूत्र में प्रदर्शित किया जाएगा.
'देशभर की झांकी दिखेने को मिलेगी'
नार्थ सेंट्रल जोन कल्चरल सेंटर के डायरेक्टर इंद्रजीत ग्रोवर ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से नोएडा हाट में अतुल्य भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में कला, पारंपरिक कला और शास्त्रीय कला को प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
देशभर की लोक कला का प्रदर्शन किया जाएगा. 40 शिल्पकार देशभर से आएंगे. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, असम, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. जिसमें भारत को एक सूत्र में बांधा जाएगा. अतुल भारत कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से देश की विविधता पूर्ण लोक कलाओं, लोक शिल्पा और लोग व्यंजनों को एक साथ एक जगह समावेशित किया जाएगा.