नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जाने वाले एक्सप्रेस हाईवे के परी चौक पर पुलिसकर्मी बैरिकेट्स लगाकर 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. आपको बता दें कि बुलंदशहर से आते हुए हुए ग्रेटर नोएडा होकर नोएडा और दिल्ली जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है.
ग्रेटर नोएडा का सेंटर प्वॉइंट परी चौक है. इसी जगह से सभी वाहन होकर गुजरते हैं. क्योंकि ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण इस जिले को अधिक संवेदनशील रखा गया है. जिस कारण हर जगह पर पुलिस जांच कर ही वाहनों को जाने दे रही है.
अधिकृत पास के बाद ही एंट्री
परी चौक पर बैरिकेट्स लगाकर ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. इस बैरिकेट्स से होते हुए वाहनों को और उनके वाहन चालकों को पूछताछ के बाद ही और अधिकृत पास होने के उपरांत ही यहां से गुजरने दिया जा रहा है. एसेंशियल सर्विस और डॉक्टर्स, जिला प्रशासन के साथ मीडिया कर्मियों की गाड़ियों को ही नोएडा की तरफ जाने की इजाजत है.
इसके अलावा किसी भी वाहन को नोएडा की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है. क्योंकि ग्रेटर नोएडा में कई जगह हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कई जगह बॉर्डर सील किए हैं और बैरिकेट्स लगाकर चेकिंग कराई जा रही है.
पुलिसकर्मी फोन पर ही जान रहे घरवालों का हाल-चाल
परी चौक पर तैनात वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. जिसके कारण वो अपने परिवार से भी नहीं मिल सकते हैं. सिर्फ फोन पर ही उनसे बात हो जाती है, फोन से ही घरवालों की खैरियत लेते रहते हैं.