नई दिल्ली/नोएडा: शुक्रवार को नोएडा में आग लगने का सिलसिला लगातार चलता रहा. सेक्टर-12 स्थित स्टैंडर्ड स्वीट हाउस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग फैलने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर सिस्टम के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं, नोएडा के सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर के बाहर रोड पर चलती हुई स्कूटी में आग लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसके साथ ही सेक्टर 46 में चलती हुई महिंद्रा की एक्सयूवी 500 कार में धुआं निकला, जिसे देखकर खिड़की से चालक बाहर कूद गया। जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक कार में आग लग चुकी थी. पल भर में पूरी कार जलकर खाक हो गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग को बुझाया. वहीं, सेक्टर 99 सुप्रीम टावर सोसाइटी टावर नंबर नौ फ्लैट में आग लग गई. इसके चलते घर में रखे बिस्तर और सामान जलकर खाक हो गए. गनीमत रही किसी की भी आग में कोई जनहानि नहीं हुई.
स्कूटी में लगी आग के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि स्कूटी से धुआ निकलता देखकर चालक को इसकी जानकारी दी गई. जैसे ही वह स्कूटी खड़ी किया, वैसे ही उसमें आग लग गई और समय रहते उस पर काबू पा लिया गया. वहीं, स्कूटी एक दीपक नामक व्यक्ति की थी.
पांच स्थानों पर लगी आग के संबंध में फायर अधिकारी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि सभी आग तापमान में गर्मी होने के चलते प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट की वजह से लगी हैं. सभी को बुझा लिया गया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
इसे भी पढे़ं: नोएडा में लगी भीषण आग, दो दर्जन झुग्गियां जलकर खाक
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप