ETV Bharat / city

नाेएडा में छोले भटूरे के बकाये पैसे को लेकर दो महिलाओं के बीच चले लात घूंसे - ग्रेटर नोएडा के दनकौर का वीडियाे

ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के बस अड्डा रोड पर दो महिलाएं के बीच जमकर लात घूंसे (Video viral of fight between two women in Noida )चलने लगे. आसपास खड़े लाेग तमाशा देखते रहे. एक युवक ने झगड़ा समाप्त कराने की नाकाम काेशिश की. इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियाे बना लिया. वाे वीडियाे इनदिनाें वायरल हाे रहा है.

लात घूंसे
लात घूंसे
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 3:45 PM IST

नई दिल्ली/नाेएडाः ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के बस अड्डा रोड पर दो महिलाएं के बीच मारपीट का वीडियाे वायरल हाे (Video viral of fight between two women in Noida ) रहा है. वीडियाे में दिख रहा है कि दाेनाें महिलाओं के बीच लात-घूंसे चल रहे हैं. एक युवक बीच बचाव करने करने की कोशिश की, मगर काेई फायदा नहीं हुआ, महिलाएं इसके बाद भी आपस में लड़ती रहीं. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Etv bharat वायरल वीडियाे के सही हाेने का दावा नहीं करता है.



करी पांच मिनट तक दाेनाें महिलाएं मारपीट करती रहीं. वायरल वीडियो में मारपीट के संबंध में आसपास के लाेगाें ने बताया कि छोले-भटूरे के उधार पैसाें (Noida two women fight over borrowed money) को लेकर मारपीट हुई थी. एक महिला ने पुलिस से भी मामले की शिकायत की थी. दनकौर कस्बे की एक महिला बस अड्डा रोड पर छोले-भटूरे का ठेला लगाती है, जहां पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला पिछले कई महीने से आकर उधार में खा रही थी.

वायरल वीडियाे में देखिये कैसे चल रहे हैं लात घूंसे.

इसे भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में मिला हथियारों का जखीरा, दो तस्कर गिरफ्तार

इस बार जब वह महिला फिर से उधार खा कर जा रही थी. तो ठेला लगाने वाली महिला ने रुपये मांगे. बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज शुरु हो गई. जिसके बाद कुछ देर बाद दोनों के बीच हाथापाई और लात-घूंसे चलने लगे. पुलिस के आने की सूचना पर दोनों महिलाएं अलग हुई. मारपीट के बारे में कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि इस मामले की पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है. मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नाेएडाः ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के बस अड्डा रोड पर दो महिलाएं के बीच मारपीट का वीडियाे वायरल हाे (Video viral of fight between two women in Noida ) रहा है. वीडियाे में दिख रहा है कि दाेनाें महिलाओं के बीच लात-घूंसे चल रहे हैं. एक युवक बीच बचाव करने करने की कोशिश की, मगर काेई फायदा नहीं हुआ, महिलाएं इसके बाद भी आपस में लड़ती रहीं. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Etv bharat वायरल वीडियाे के सही हाेने का दावा नहीं करता है.



करी पांच मिनट तक दाेनाें महिलाएं मारपीट करती रहीं. वायरल वीडियो में मारपीट के संबंध में आसपास के लाेगाें ने बताया कि छोले-भटूरे के उधार पैसाें (Noida two women fight over borrowed money) को लेकर मारपीट हुई थी. एक महिला ने पुलिस से भी मामले की शिकायत की थी. दनकौर कस्बे की एक महिला बस अड्डा रोड पर छोले-भटूरे का ठेला लगाती है, जहां पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला पिछले कई महीने से आकर उधार में खा रही थी.

वायरल वीडियाे में देखिये कैसे चल रहे हैं लात घूंसे.

इसे भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में मिला हथियारों का जखीरा, दो तस्कर गिरफ्तार

इस बार जब वह महिला फिर से उधार खा कर जा रही थी. तो ठेला लगाने वाली महिला ने रुपये मांगे. बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज शुरु हो गई. जिसके बाद कुछ देर बाद दोनों के बीच हाथापाई और लात-घूंसे चलने लगे. पुलिस के आने की सूचना पर दोनों महिलाएं अलग हुई. मारपीट के बारे में कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि इस मामले की पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है. मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.