नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान मंगलवार से लागू हो गया. जिसके बाद प्रदूषण फैला रही इकाइयों पर छापेमारी की गई. नोएडा के सेक्टर 79 में हिलस्टन बिल्डर के अवैध क्रेशर प्लांट को सील कर दिया गया है. साथ ही साथ चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिसमें इंजीनियर और सुपरवाइजर भी मौजूद हैं. आरोपी खनन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे.
NGT के नियमों का कर रहे थे उल्लंघन
NGT के नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से चल रहे सेक्टर 79 में हिलस्टन बिल्डर के अवैध क्रेशर पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नोएडा में छापेमारी की गई. जिसमें में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान नोएडा के सेक्टर 79 में हिलस्टन बिल्डर के अवैध क्रेशर प्लांट को सील कर दिया गया. मौके पर चल रहा प्लांट अवैध था और ऊपर से वहां पर धूल से बचने का कोई इंतजाम नहीं था. इससे NGT के नियमो का उल्लघंन हो रहा था. जिसकी वजह से यह बड़ी कार्रवाई की गई.
'बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा'
छापेमारी की कार्यवाही पर सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार और भी देखने को मिलेगी. NGT के नियमों का उल्लंघन करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कार्रवाई चलती रहेगी.