नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के फोर्थ एवन्यू में मंगलवार को एक शख्स ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई है. पति को फांसी पर झूलते देख पत्नी ने भी हाथ की नस काट ली.
महिला की हालत गंभीर
महिला को परिवार वालों ने पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अधिक खून बह जाने से उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कोतवाली बिसरख पुलिस ने पति का शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.