ETV Bharat / city

नोएडाः DND और चिल्ला बॉर्डर पर लगा भीषण जाम, लोग परेशान

बजट सत्र, इजराइली दूतावास के बाहर हादसे और किसान आंदोलन को देखते हुए बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात हैं. चेकिंग के चलते डीएनडी व चिल्ला बॉर्डर पर लगा जाम

traffic jam
ट्रैफिक जाम
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 12:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर भीषण जाम लगा हुआ है. पिक ऑवर के चलते रास्ता चोक हो गया है. इसमें सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक फंस गए हैं. जाम सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन से DND, यमुना ब्रिज से होते हुए कालिंदी कुंज तक लगा हुआ है. वहीं, एक्सप्रेसवे से चिल्ला बॉर्डर तक भी भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है.

नोएडा से दिल्ली तक जाम
बैरिकेटिंग के चलते लगा जामजानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को इजराइली दूतावास के पास हुए हादसे के बाद इनपुट की सूचना है. इसके चलते बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. ऐसे में जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं, बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए गाजीपुर, आनंद विहार और वैशाली रूट को भी बंद किया गया है. रूट डायवर्जन की वजह से जाम लगा हुआ है.

गाड़ियों को रोककर की जा रही है चेकिंग
ऑफिस का समय होने के चलते नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पूरी तरीके से चोक हो गया है. लोग कई घंटे से फंसे हुए हैं. दरअसल, किसानों आंदोलन और इजराइली दूतावास के बाहर हुए बम ब्लास्ट के चलते रूट डायवर्जन किया गया है. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. दिल्ली पुलिस को किसी अनहोनी की सूचना है. ऐसे में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को रोककर चेक किया जा रहा है.

Vehicles stuck in jam
जाम में फंसी गाड़ियां


ये भी पढ़ेंः नोएडा के सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, अतिरिक्त फोर्स भी मौजूद


"बजट सत्र के चलते भी कई रास्ते बंद"
बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर, आनंद विहार और वैशाली रोड को भी बंद किया गया है. इससे लोगों को दिल्ली जाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा: डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर भीषण जाम लगा हुआ है. पिक ऑवर के चलते रास्ता चोक हो गया है. इसमें सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक फंस गए हैं. जाम सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन से DND, यमुना ब्रिज से होते हुए कालिंदी कुंज तक लगा हुआ है. वहीं, एक्सप्रेसवे से चिल्ला बॉर्डर तक भी भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है.

नोएडा से दिल्ली तक जाम
बैरिकेटिंग के चलते लगा जामजानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को इजराइली दूतावास के पास हुए हादसे के बाद इनपुट की सूचना है. इसके चलते बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. ऐसे में जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं, बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए गाजीपुर, आनंद विहार और वैशाली रूट को भी बंद किया गया है. रूट डायवर्जन की वजह से जाम लगा हुआ है.

गाड़ियों को रोककर की जा रही है चेकिंग
ऑफिस का समय होने के चलते नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पूरी तरीके से चोक हो गया है. लोग कई घंटे से फंसे हुए हैं. दरअसल, किसानों आंदोलन और इजराइली दूतावास के बाहर हुए बम ब्लास्ट के चलते रूट डायवर्जन किया गया है. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. दिल्ली पुलिस को किसी अनहोनी की सूचना है. ऐसे में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को रोककर चेक किया जा रहा है.

Vehicles stuck in jam
जाम में फंसी गाड़ियां


ये भी पढ़ेंः नोएडा के सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, अतिरिक्त फोर्स भी मौजूद


"बजट सत्र के चलते भी कई रास्ते बंद"
बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर, आनंद विहार और वैशाली रोड को भी बंद किया गया है. इससे लोगों को दिल्ली जाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.