नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 62 में मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल और बाबा रामदेव ने सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया है. इस दौरान बाबा रामदेव ने बच्चों को कानून का पालन और संविधान के पालन की बात कही. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशान साधते हुए, कहा कि अगर पालन नहीं किया तो पी. चिदंबरम जैसा हाल होगा.
'पहली बार देरी से पहुंचे रामदेव'
बाबा रामदेव ने कार्यक्रम में देर से पहुंचने की वजह बताते हुए बच्चों से कहा कि उन्हें लगा कार्यक्रम कल है लेकिन वो बच्चों से संवाद करने के लिए हेलीकॉप्टर से आये हैं. योग गुरु ने कहा 40 वर्षों में पहली बार वो किसी कार्यक्रम में देरी से पहुंचे हैं.
'सरकार कर रही है अच्छा काम'
मंदी के सवाल पर योग गुरु ने कहा कि देश की उन्नति और सामूहिक प्रगति हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर सेक्टर में तेजी के लिए मोदी जी हल तो चलाएंगे नहीं, PM मोदी खुद फैक्ट्री तो चलाएंगे नहीं. PM मोदी एग्रीकल्चर पॉलिसी, ट्रेड पॉलिसी, इंडस्ट्रीज की पॉलिसी और इंटरनेशनल ट्रेड की पॉलिसी के ऊपर सरकार अच्छे काम कर रही है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भारत एक नए दौर से गुजर रहा है, इसके दीर्घकालिक परिणाम होंगे और जो सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहे हैं वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे.