ETV Bharat / city

नोएडा: जिला अस्पताल में हार्मोनल टेस्टिंग मशीन हुई शुरू - हार्मोनल टेस्टिंग मशीन

शासन द्वारा नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में लगभग 55 लाख की कीमत की हार्मोनल टेस्टिंग मशीन दी गई. लेकिन ये मशीन पैथोलॉजी विभाग और जिला अस्पताल प्रशासन की आपसी खींचतान के चलते महीने भर तक सील पैक पड़ी रही.

hormonal testing machine started in Noida district hospital
हार्मोनल टेस्टिंग मशीन से करीब 100 तरह की जांचें हो सकेंगी
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिला अस्पताल में मरीज एक रुपये की पर्ची कटवा कर अपना इलाज कराने आते हैं. डॉक्टर उन्हें देख जरूर लेते हैं. लेकिन उनकी जांचें जो डॉक्टर द्वारा लिखी जाती है वह काफी महंगी होती है.

हार्मोनल टेस्टिंग मशीन से करीब 100 तरह की जांचें हो सकेंगी

इन महंगी जांचों को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जिला अस्पताल को एक हार्मोन टेस्टिंग मशीन दी गई. जिसमें करीब 100 से ज्यादा बीमारियों की जांच आसानी से की जा सकती है. इस मशीन को पैथोलॉजी विभाग और अस्पताल प्रशासन की खींचतान में चलाया नहीं जा रहा था.

इसको लेकर ईटीवी भारत ने प्राथमिकता के आधार पर खबर को चलाया. उसी का नतीजा हुआ कि स्वास्थ विभाग ने हार्मोनल टेस्टिंग मशीन में लगने वाली सारी किट उपलब्ध करवा दी है. और अब मरीजों की जांच शुरू कर दी गई है. हजारों रुपये की जांच अब महज एक रुपये में होनी शुरू हो गई है.


इन जांचों को करेगी मशीन

हार्मोनल टेस्टिंग मशीन के जरिए करीब 100 से अधिक रोगों की आसानी से जांच की जा सकती है. उदाहरण के तौर पर एचआईवी, एचसीबी, सीरम टोटल, सीरम इंसुलिन, सीरम पीएसए, सीरम एलएच, सीरम फेरिटिन , सीरम सीईए, थायरॉइड के साथ ही लीवर और गायनी के अतिरिक्त कई ऐसी जांचें हैं जो इस मशीन से की जा रही हैं.


'एक रुपये में हो रही महंगी जांच'

हार्मोनल टेस्टिंग मशीन को चलाने लैब असिस्टेंट नवीन ने बताया कि इस मशीन के आने से जहां मरीजों को बेहतर और एक रुपये में महंगी जांच का लाभ मिल रहा है. वहीं जांच की रिपोर्ट भी जल्दी आ जा रही है. कुछ दिनों बाद और भी जांचें इस मशीन से की जाएंगी.

नई दिल्ली/नोएडा: जिला अस्पताल में मरीज एक रुपये की पर्ची कटवा कर अपना इलाज कराने आते हैं. डॉक्टर उन्हें देख जरूर लेते हैं. लेकिन उनकी जांचें जो डॉक्टर द्वारा लिखी जाती है वह काफी महंगी होती है.

हार्मोनल टेस्टिंग मशीन से करीब 100 तरह की जांचें हो सकेंगी

इन महंगी जांचों को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जिला अस्पताल को एक हार्मोन टेस्टिंग मशीन दी गई. जिसमें करीब 100 से ज्यादा बीमारियों की जांच आसानी से की जा सकती है. इस मशीन को पैथोलॉजी विभाग और अस्पताल प्रशासन की खींचतान में चलाया नहीं जा रहा था.

इसको लेकर ईटीवी भारत ने प्राथमिकता के आधार पर खबर को चलाया. उसी का नतीजा हुआ कि स्वास्थ विभाग ने हार्मोनल टेस्टिंग मशीन में लगने वाली सारी किट उपलब्ध करवा दी है. और अब मरीजों की जांच शुरू कर दी गई है. हजारों रुपये की जांच अब महज एक रुपये में होनी शुरू हो गई है.


इन जांचों को करेगी मशीन

हार्मोनल टेस्टिंग मशीन के जरिए करीब 100 से अधिक रोगों की आसानी से जांच की जा सकती है. उदाहरण के तौर पर एचआईवी, एचसीबी, सीरम टोटल, सीरम इंसुलिन, सीरम पीएसए, सीरम एलएच, सीरम फेरिटिन , सीरम सीईए, थायरॉइड के साथ ही लीवर और गायनी के अतिरिक्त कई ऐसी जांचें हैं जो इस मशीन से की जा रही हैं.


'एक रुपये में हो रही महंगी जांच'

हार्मोनल टेस्टिंग मशीन को चलाने लैब असिस्टेंट नवीन ने बताया कि इस मशीन के आने से जहां मरीजों को बेहतर और एक रुपये में महंगी जांच का लाभ मिल रहा है. वहीं जांच की रिपोर्ट भी जल्दी आ जा रही है. कुछ दिनों बाद और भी जांचें इस मशीन से की जाएंगी.

Last Updated : Mar 13, 2020, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.