नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरोला गांव में पार्किंग विवाद को लेकर पड़ोसी ने होमगार्ड और उसके परिजनों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें होमगार्ड बुरी तरह घायल हो गया. पीड़ित जितेन्द्र का आरोप है कि उसे जान मारने की कोशिश की गई.
वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद SUV गाड़ी सवार आशीष होमगार्ड जितेन्द्र और उसके परिजनों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर रहा है. होमगार्ड और उसके परिजन बचने की कोशिश करते हैं लेकिन आरोपी आशीष उन्हें गाड़ी से टक्कर मार देता है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पार्किंग को लेकर कुछ दिन पहले दो पक्षों में विवाद हुआ था, किसी ने इसका मुकदमा दर्ज नहीं कराया लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.