ETV Bharat / city

पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर बदमाश को लगी गोली - Noida police DCP

नोएडा थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पर्थला चौकी एफएनजी रोड के पास मोटरसाइकिल सवार लुटेरे बदमाशों को पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण बदमाश राजेश उर्फ भेड़ा घायल अवस्था मे गिरफ्तार हुआ है. जबकि इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

http://10.10.50.70//delhi/26-November-2021/del-gbn-01-encountar-vis-dl10007_26112021201229_2611f_1637937749_581.jpg
http://10.10.50.70//delhi/26-November-2021/del-gbn-01-encountar-vis-dl10007_26112021201229_2611f_1637937749_581.jpg
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 12:50 PM IST

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी (National capital) दिल्ली से सटे नोएडा थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पर्थला चौकी एफएनजी रोड के पास मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरे व बदमाशों को रूकने का इशारा किया गया. जिसमें बदमाश द्वारा पुलिस पर अवैध हथियार से फायरिंग की गई थी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश राजेश उर्फ भेडा के पैर में लगने के कारण वह घायल अवस्था मे गिरफ्तार हुआ है. जबकि इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिग(combing) कर रही है. राजेश के पास से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा सहित एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किए है.

घायल अवस्था मे जमीन पर पड़ा राजेश उर्फ भेड़ा जो कि बसई का मूल निवासी है. दअरसल आज दो बाइकसवार बदमाश बिलासपुर चौकी इंचार्ज को गोली मारकर फरार हुए तो पूरे जनपद पुलिस में हड़कंप मच गया था. आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह चैकिंग अभियान शरू किया गया. जिसमें नोएडा के थाना फेस 3 पर्थला गोल चक्कर एफएनजी(FNG) रोड पर उन बदमाशो के साथ मुठभेड़(encounter) न होकर, दूसरे बदमाश जो बाइक पर सवार थे उनसे मुठभेड़ हो गई. जिसमें राजेश के पैर पे गोली लगकर वह घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी गौरव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर बदमाश को लगी गोली
यह भी पढे़ं: नोएडा में मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड का गुर्गा गिरफ्तार


एडिश्नल डीसीपी (Add. DCP) क्राइम इलामरान जी का कहना हैं कि फरार बदमाश गौरव की तलाशी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. वहीं घायल के पास से एक चोरी की बाइक, तमंचा, व एक जिंदा एक खोखा कारतूस बरामद किए है. यह एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिनके खिलाफ नोएडा में दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी (National capital) दिल्ली से सटे नोएडा थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पर्थला चौकी एफएनजी रोड के पास मोटरसाइकिल पर सवार लुटेरे व बदमाशों को रूकने का इशारा किया गया. जिसमें बदमाश द्वारा पुलिस पर अवैध हथियार से फायरिंग की गई थी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश राजेश उर्फ भेडा के पैर में लगने के कारण वह घायल अवस्था मे गिरफ्तार हुआ है. जबकि इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिग(combing) कर रही है. राजेश के पास से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा सहित एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किए है.

घायल अवस्था मे जमीन पर पड़ा राजेश उर्फ भेड़ा जो कि बसई का मूल निवासी है. दअरसल आज दो बाइकसवार बदमाश बिलासपुर चौकी इंचार्ज को गोली मारकर फरार हुए तो पूरे जनपद पुलिस में हड़कंप मच गया था. आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह चैकिंग अभियान शरू किया गया. जिसमें नोएडा के थाना फेस 3 पर्थला गोल चक्कर एफएनजी(FNG) रोड पर उन बदमाशो के साथ मुठभेड़(encounter) न होकर, दूसरे बदमाश जो बाइक पर सवार थे उनसे मुठभेड़ हो गई. जिसमें राजेश के पैर पे गोली लगकर वह घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी गौरव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर बदमाश को लगी गोली
यह भी पढे़ं: नोएडा में मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड का गुर्गा गिरफ्तार


एडिश्नल डीसीपी (Add. DCP) क्राइम इलामरान जी का कहना हैं कि फरार बदमाश गौरव की तलाशी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. वहीं घायल के पास से एक चोरी की बाइक, तमंचा, व एक जिंदा एक खोखा कारतूस बरामद किए है. यह एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिनके खिलाफ नोएडा में दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.