नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई. इसमें एक बदमाश को गोली लगी हैं. वहीं, एक अन्य बदमाश कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया और तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश गैंग का सरगना है. इसके द्वारा हाइवे पर गाड़ियों से तेल चोरी करना और ड्राइवरों को बंधक बनाकर लूटने का काम किया जाता है. इसके ऊपर गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं. आरोपी कई थानों से वांछित भी चला रहा था.
मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
पुलिस गिरफ्त में आया घायल बदमाश हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने वाली गैंग का सरगना है. उसे ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश हाईवे पर तेल चोरी करने की वारदात करने के साथ ही ड्राइवरों को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को भी अंजाम देने का काम करता है. पकड़ा गया बदमाश कई जिलों में हाईवे पर खड़ी गाड़ियों और ट्रकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
घायल बदमाश साथियों के साथ कैंटर में सवार होकर हाइवे पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया और गाड़ी छोड़कर मौके से भागने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान गैंग के सरगना मुस्तफा के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. वहीं, कॉम्बिंग के दौरान एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश मोमिन बुलंदशहर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते जेल से छूटे पिता-पुत्र ने फिर की हत्या
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह (DCP Greater Noida Rajesh Kumar Singh) ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र (Dadri police station area), के अंतर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे (Eastern Peripheral Highway) पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश मुस्तफा के पैर में गोली लगी है. दूसरे को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों के कब्जे से एक आईसर कैंटर, 100 लीटर डीजल, तेल निकालने के उपकरण, पाइप, अवैध हथियार, कारतूस बरामद किये गए हैं.
घायल बदमाश पर पहले से चोरी, गैंगेस्टर के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल भेजा जा चुका है. वहीं, इसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिये कॉम्बिंग की जा रही है.