ETV Bharat / city

नोएडा : लाखों का गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार - Hemp smuggler arrested

नोएडा में चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लाखों का गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास और उनके क्लाइंटो के संबंध में जानकारी की जा रही है.

लाखों का गांजा बरामद
लाखों का गांजा बरामद
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 5:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: STF और पुलिस की संयुक्त अभियान में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 41 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है.

इस संयुक्त अभियान में पहली गिरफ्तारी नॉलेजपार्क थाना पुलिस और एसटीएफ फील्ड यूनिट द्वारा चेकिंग के दौरान की गई है, जिसमें 3 गांजा तस्कर को परी चौक मैट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये की कीमत का गांजा बरामद किया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा से लेकर आ रहे थे, जिसे दिल्ली/एनसीआर में बेचा जाना था. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के तीन अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

लाखों का गांजा बरामद

वहीं दूसरी गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर-126 थाना की है. जहां पुलिस द्वारा गोलचक्कर थाना क्षेत्र के मेट्रो के पास चेकिंग के दौरान 1 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 11 किलो 300 ग्राम गांजा कीमत लगभग 1,54,000 बरामद किया गया है. अभियुक्त द्वारा गांजा आंध्र प्रदेश से ट्रेन के माध्यम से लाकर क्लाइंट के पास लेकर जाया जा रहा था, जिसको चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी की जा रही है.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि गैर प्रांतों से आरोपियों द्वारा ट्रेन के माध्यम से गांजा लाने का काम किया जाता है. खासतौर से उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, आसाम से यह गांजा लाते हैं और नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, दिल्ली सहित एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करने का काम किया जाता है. पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास और उनके क्लाइंटो के संबंध में जानकारी की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: STF और पुलिस की संयुक्त अभियान में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 41 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है.

इस संयुक्त अभियान में पहली गिरफ्तारी नॉलेजपार्क थाना पुलिस और एसटीएफ फील्ड यूनिट द्वारा चेकिंग के दौरान की गई है, जिसमें 3 गांजा तस्कर को परी चौक मैट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये की कीमत का गांजा बरामद किया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा से लेकर आ रहे थे, जिसे दिल्ली/एनसीआर में बेचा जाना था. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के तीन अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

लाखों का गांजा बरामद

वहीं दूसरी गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर-126 थाना की है. जहां पुलिस द्वारा गोलचक्कर थाना क्षेत्र के मेट्रो के पास चेकिंग के दौरान 1 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 11 किलो 300 ग्राम गांजा कीमत लगभग 1,54,000 बरामद किया गया है. अभियुक्त द्वारा गांजा आंध्र प्रदेश से ट्रेन के माध्यम से लाकर क्लाइंट के पास लेकर जाया जा रहा था, जिसको चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी की जा रही है.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि गैर प्रांतों से आरोपियों द्वारा ट्रेन के माध्यम से गांजा लाने का काम किया जाता है. खासतौर से उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, आसाम से यह गांजा लाते हैं और नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, दिल्ली सहित एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करने का काम किया जाता है. पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास और उनके क्लाइंटो के संबंध में जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.