नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जिस दिन जाम की समस्या से लोगों को सामना न करना पड़े, लेकिन आज रविवार होने के चलते भी लोगों को भीषण जाम का सामना देर शाम करना पड़ा.
रविवार देर शाम दिल्ली के कालिंदी कुंज के रास्ते होते हुए नोएडा आने वाले रास्ते पर निर्माण कार्य होने के चलते पांच किलोमीटर से ज्यादा भीषण जाम लग गया. जिसमें कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं. शुरुआती जाम में काफी देर तक देखा गया कि मौके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी नदारद रहे और लोग जाम का सामना करते रहे. लोगों के घंटों परेशान होने के बाद मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची और किसी तरह से जाम को खुलवाने का प्रयास शुरू किया है.
कालिंदी कुंज से नोएडा आने वाले रास्ते पर लगे भीषण जाम के संबंध में जब नोएडा ट्रैफिक कंट्रोल से बात की गई तो उनका कहना है कि मौके पर 12 पुलिसकर्मी के साथ ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर और टीएसआई लगाए गए हैं, जो जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही जाम खुलवा लिया जाएगा. रोड पर मरम्मत का कार्य होने के चलते रोड को डायवर्ट किया गया था. जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.
पढ़ें: डीसीपी गौरव शर्मा ने ईटीवी भारत से की बात, कहा- साल के अंत में पुलिस ने ज्यादातर मामले किए वर्कआउट