नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन 4 के पहले दिन DND टोल प्लाजा पर भारी संख्या में वाहन सड़कों पर उतर आए, जिससे दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया. सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक फंस गए. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. बिना पास के नोएडा में एंट्री नहीं करने दिया जा रहा है.
लॉकडाउन पार्ट 4 के पहले दिन DND टोल प्लाजा पर भारी संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहन चालक पहुंच गए. गौतमबुद्ध नगर ज़िला प्रशासन ने दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर सील कर रखे हैं. ऐसे में लॉकडाउन 4 के पहले दिन बॉर्डर पर भारी संख्या में वाहन जुट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस एक एक वाहन चालक से पूछकर जाने दे रही है. जिन वाहन चालकों के पास 'एंट्री पास' है, उन्हें और अति आवश्यक वस्तुओं को जाने की अनुमति है. उन्हें नोएडा में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
![Heavy traffic jam on DND flyover noida amid lockdown 4](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-dnd-jaam-vis-7202503_18052020115553_1805f_00719_177.jpg)