नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा इलाके में अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज बारिश होने लगी. साथ ही बारिश के चलते नोएडा में मौसम सुहावना हो गया है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान बारिश के कारण कई जगह जाम की स्थिति भी देखने को मिली.
लोगों ने ली राहत की सांस
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी रहेग. बारिश के बाद नोएडा की सड़कों पर पानी भरने की समस्या भी देखने को मिली जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. पिछले 2 दिनों से नोएडा में तेज धूप की वजह से समस्या हो रही थी.
वॉटर लॉगिंग की समस्या
बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव के चलते बारिश हुई. मॉनसून की तीसरी बारिश का लुत्फ लोगों ने उठाया. इस दौरान लोग अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर चलने लगे. ऐसे में जहां कुछ घंटे की बारिश से मौसम तो सुहाना हुआ, साथ ही कई जगह वॉटर लॉगिंग भी हुई.