नई दिल्ली/नोएडा: आज राहुल गांधी हाथरस जाने की अपनी जिद पर हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि दुनिया की कोई ताकत उन्हें हाथरस जाने से आज नहीं रोक पाएगी. जिसे देखते हुए नोएडा के डीएनडी पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
पूरे नोएडा डीएनडी फ्लाईओवर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. 3 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है, ताकि दिल्ली से कोई भी नोएडा में हाथरस जाने के लिए प्रवेश न कर सके. अब देखना होगा कि राहुल गांधी को नोएडा पुलिस कहां तक रोक पाती है.
छावनी में तब्दील हुआ नोएडा डीएनडी
राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोकने के लिए डीएनडी पर डीआईजी कानून व्यवस्था के नेतृत्व में पीएससी और जिले की भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं. ताकि किसी भी तरह से राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोका जा सके.
पुलिस यहां पर बॉडी प्रोटेक्टर से लेकर असलहे और डंडों से भी लैस है. साथ ही आपको बता दें कि काफी संख्या में बसे मंगाई गई हैं, ताकि विरोध करने वालों को हिरासत में लिया जा सके. उन्हें हाथरस जाने से रोका जा सके.
अधिकारियों की ओर से सभी कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया है कि वो अलग-अलग टोली में रहेंगे और राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोकेंगे. दिल्ली से आने वाले मात्र 2 लेन को खोला गया है, जिस पर आम पब्लिक जा रही है.
दोपहर बाद राहुल गांधी के आने की संभावना
राहुल गांधी के नोएडा डीएनडी पर दोपहर बाद पहुंचने की संभावना है. यहां लाउडस्पीकर और बैरिकेडिंग के साथ ही और पुलिस विभाग तैयार है, ताकि राहुल गांधी को किसी भी हाल में नोएडा डीएनडी से आगे नहीं जाने दिया जाए. आपको बता दें कि एक अक्टूबर को राहुल गांधी हाथरस जाने के लिए डीएनडी से निकल कर आगे बढ़ गए थे. लेकिन उन्हें यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोका गया और हिरासत में लिया गया था.