नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतबुद्ध नगर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अब एंटीजन किट से जांच करवाई जाएगी. खास बात यह है कि एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट आधे घंटे में ही मिल जाएगी.
बता दें कि स्वास्थ विभाग को 15 हजार एंटीजन किट मिली हैं जिसके बाद से अब गुरुवार को स्वास्थ विभाग जांच शुरू कर देगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दौरान 15 अगस्त में तकरीबन 30 फीसदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आएंगी जिसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
यह होती है एंटीजन किट
एंटीजन टेस्ट से 30 मिनट में ही जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट मिल जाती है. इसके लिए लैब और मशीन की जरूरत नहीं है. मौके पर की जांच कर रिपोर्ट मिल जाती है. कोई व्यक्ति संक्रमित मिलता है तो उसकी दोबारा आरटी-पीसीआर जांच कराने की जरूरत नहीं है. नाक से सैंपल लेने के बाद उसे किट में डाला जाता है. लाल पट्टी आने पर सैंपल पॉजिटिव और गुलाबी पट्टी आने पर सैंपल नेगेटिव होता है.
15 हजार एंटीजन किट मिली
प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित जिलों को एंटीजन किट देने पर जोर दिया है. गौतबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर में इनफिट को दिया जाएगा ताकि फैल रहे संक्रमण पर जल्द काबू पाया जा सके. फिलहाल जिले में संभावना जताई जा रही है कि किट की शुरुआत में ऐसे स्थानों पर जांच होगी जहां पर सबसे अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है.