नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा जिले में पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार और शरीर दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 30-50 मरीज वायरल बुखार के आ रहे हैं. मलेरिया और डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया हैं. जिला अस्पताल में डेंगू समेत विभिन्न बीमारी के मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार किए गए हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि तेज बुखार और शरीर दर्द होने पर लापरवाही बिल्कुल न बरतें और तुरंत जांच कराएं. खानपान का ध्यान रखने के साथ ही आसपास हो रहे जलभराव न होने दें क्योंकि डेंगू का लार्वा जमा पानी में पनपता है.
वायरल बुखार के साथ ही मलेरिया और डेंगू के मरीजों का आना भी अब शुरू हो गया है. जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 30 से 50 लोग इससे पीड़ित पहुंच रहे हैं. कुछ लोगों में डेंगू की पुष्टि हो रही है तो अधिकतर में वायरल और मौसम के बदलाव के कारण बुखार और शरीर दर्द व कांपने की समस्या हो रही है. मलेरिया और डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट अस्पताल डेंगू समेत विभिन्न बीमारी के मरीजों के लिए छह बिस्तर का विशेष वार्ड तैयार किया गया है. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पवन कुमार कहते है कि तेज बुखार और शरीर दर्द होने पर लापरवाही बिल्कुल न बरतें और तुरंत जांच कराएं. खानपान का ध्यान रखने के साथ ही आसपास हो रहे जलभराव न होने दें. डेंगू का लार्वा जमा पानी में पनपता है. जहां पानी जमा हो उसमें मिट्टी का तेल व पेट्रोल का छिड़काव कर दें.
ये भी पढ़ेंः शारदा अस्पताल में मरीज के खाने में मिला कीड़ा, वीडियो वायरल
डॉ. पवन कुमार कहते है कि जिला अस्पताल डेंगू के अभी मरीज नहीं आये है, लेकिन इससे निपटने की तैयारियां पूरी है. मलेरिया और डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला अस्पताल डेंगू समेत विभिन्न बीमारी के मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए छह बिस्तर का वार्ड तैयार किया गया है. प्रत्येक बिस्तर पर मच्छरदानी और ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है. बच्चों की सुरक्षा के लिए पीडियाट्रिक वार्ड अलग तैयार किए गए हैं. डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभग ने शुरू की तैयारी, शहर के नालों और सोसाइटियों में एंटी लार्वा लिक्विड का छिड़काव किया जा रहा है. शहर के अलग अलग हिस्सों में डेंगू से बचने के लिए फॉगिंग भी की जा रही है.