नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कमिश्नरी में छह नये थाना प्रभारियों को तैनात किया है. इनमें निरीक्षक ज्ञान सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 24 बनाया गया. इस संबंध में ज्वांइट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लव कुमार का कहना है कि प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुसार निरीक्षक और उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से संबंधित थानों में तैनात किया गया है.
निरीक्षक यशपाल सिंह धामा को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना बिसरख, निरीक्षक संजीव कुमार विश्नोई को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना दादरी, महिला निरीक्षक नीरज को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार को थानाध्यक्ष सेक्टर 24 से थानाध्यक्ष दनकौर और उप निरीक्षक राजकुमार सिंह को थाना सूरजपुर से थानाध्यक्ष रबूपुरा बनाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः नाेएडा के बर्खास्त स्वाट टीम प्रभारी पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार!
लव कुमार का कहना है सभी नियुक्तियां जनहित में की जा रही हैं. यह आदेश पुलिस कमिश्नरी स्तर पर गठित पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक (Establishment Board meeting in Gautam Buddha Nagar) में लिए गए निर्णय के अनुसार किया गया है.