ETV Bharat / city

जिम ट्रेनर्स की सरकार से गुहार, 'इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जिम खोलने जरूरी' - अनलॉक-1 न्यूज

अनलॉक वन में कई रियायतें दी गई हैं. ऐसे में जिम बंद होने के कारण जिम ट्रेनरों का हाल बेहाल है. इसी कड़ी में जिम एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिम खोलने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट, जिलाधिकरी और विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की.

gym trainers demanded government to open gym in noida
सरकार से जिम खोलने की जिम ट्रेनर्स ने लगाई गुहार
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 3:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देश में लागू अनलॉक-1 में कई रियायतें दी गई हैं. अनलॉक के इस दौर में मंदिर, मॉल, होटल समेत कई जगहों को खोला गया है लेकिन अभी भी जिम बंद पड़े हैं. ऐसे में जिम एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिम खोलने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट, जिलाधिकरी और विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की है. हालांकि उन्हें महज आश्वासन दिया गया है. जिम संचालकों का कहना है कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जिम बहुत जरूरी है. ऐसे में लोग फिट रहेंगे तो उनकी प्रतिरोधक क्षमता कोरोना से लड़ने में कारगर होगी.

सरकार से जिम खोलने की जिम ट्रेनर्स ने लगाई गुहार


जिम खोलने का रोड मैप तैयार

जिम मालिक और ट्रेनर अंकुर ने बताया कि जिम में वर्कआउट से आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है. ऐसे में प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने से कोरोना का डटकर मुकाबला किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिम खोलने के लिए रोड मैप भी तैयार कर लिया गया है. वहीं कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा. एक बार में जिम में 8 से 10 लोगों को वर्कआउट की अनुमति दी जाएगी और हर घंटे में जिम को सेनेटाइज किया जाएगा. साथ ही जिम पहुंच रहे लोगों के बीच छह फीट की दूरी रखी जाएगी और सभी नियमों का पालन किया जाएगा.


सरकार से की गुजारिश

जिम ट्रेनर का कहना है कि जिम खोलने से हजारों लोगों को दोबारा से रोजगार भी मिल सकेगा. जिम के मालिकों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. वहीं 3 महीनों से जिम बंद है. ऐसे में परिवार की स्थिति भी खराब हो रही है. जिला प्रशासन और सरकार से यह गुजारिश है कि जल्द से जल्द खोल दिया जाए ताकि जीवन एक बार दोबारा से पटरी पर आ जाए.

नई दिल्ली/नोएडा: देश में लागू अनलॉक-1 में कई रियायतें दी गई हैं. अनलॉक के इस दौर में मंदिर, मॉल, होटल समेत कई जगहों को खोला गया है लेकिन अभी भी जिम बंद पड़े हैं. ऐसे में जिम एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिम खोलने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट, जिलाधिकरी और विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की है. हालांकि उन्हें महज आश्वासन दिया गया है. जिम संचालकों का कहना है कि इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जिम बहुत जरूरी है. ऐसे में लोग फिट रहेंगे तो उनकी प्रतिरोधक क्षमता कोरोना से लड़ने में कारगर होगी.

सरकार से जिम खोलने की जिम ट्रेनर्स ने लगाई गुहार


जिम खोलने का रोड मैप तैयार

जिम मालिक और ट्रेनर अंकुर ने बताया कि जिम में वर्कआउट से आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है. ऐसे में प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने से कोरोना का डटकर मुकाबला किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिम खोलने के लिए रोड मैप भी तैयार कर लिया गया है. वहीं कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा. एक बार में जिम में 8 से 10 लोगों को वर्कआउट की अनुमति दी जाएगी और हर घंटे में जिम को सेनेटाइज किया जाएगा. साथ ही जिम पहुंच रहे लोगों के बीच छह फीट की दूरी रखी जाएगी और सभी नियमों का पालन किया जाएगा.


सरकार से की गुजारिश

जिम ट्रेनर का कहना है कि जिम खोलने से हजारों लोगों को दोबारा से रोजगार भी मिल सकेगा. जिम के मालिकों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. वहीं 3 महीनों से जिम बंद है. ऐसे में परिवार की स्थिति भी खराब हो रही है. जिला प्रशासन और सरकार से यह गुजारिश है कि जल्द से जल्द खोल दिया जाए ताकि जीवन एक बार दोबारा से पटरी पर आ जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.