नई दिल्ली/नोएडा:ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की तारीख करीब आती जा रही है. टावर काे गिराये जाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. ध्वस्तीकरण को लेकर अब बारूद लगने से लेकर ब्लास्ट के बाद होने वाले वाइब्रेशन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. टावर में अब महज गिनती के मजदूर रह गए हैं जो बचे हुए काम को कर रहे हैं. शेष मजदूरों को हटा दिया गया है.
ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली कंपनी एडिफिस के प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि ट्विन टावर काे ध्वस्त करने के लिए 21 अगस्त निर्धारित की गयी है. इस तारीख को ट्विन टावर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा. बता दें कि कोर्ट के द्वारा कंपनी को 28 अगस्त ध्वस्त करने की अंतिम तारीख दी गयी है. कंपनी इससे पहले ही टावर को गिराने का दावा कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः 28 अगस्त से पूर्व टूटेगा ट्विन टावर, प्रोजेक्ट मैनेजर ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत
एडिफिस कंपनी के प्रोडक्ट इंजीनियर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दाे साै मीटर की एरिया को पूरी तरीके से खाली करा दिया जाएगा. जिस के संबंध में पुलिस विभाग, प्राधिकरण, ट्रैफिक विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है. प्रोजेक्ट इंजीनियर मयूर मेहता ने बताया कि कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आई तो ट्विन टावर 21 अगस्त को ही पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा.