नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में पांच दोस्तों में शराब पीने के दौरान विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट में दोस्तों ने अपने ही साथी को ईंट दे मारी. इस दौरान 27 वर्षीय रणपाल गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी कट के पेट्रोल पंप के पास पांच दोस्त मिलकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान उनका आपस में विवाद हो गया. मारपीट के दौरान दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी को ईंट से पीटा. जिससे रणपाल नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 27 वर्षीय रणपाल दादरी के बढ़पूरा का निवासी बताया जा रहा है.
हिरासत में एक आरोपी
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.