ETV Bharat / city

ग्रेनो प्राधिकरण जल्द करेगा बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत, तालाबों से ऐसे हटाएगा अतिक्रमण - ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण जल्द ही बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत करेगा. इसके साथ ही अपने क्षेत्र में पड़ने वाले तालाबों से अतिक्रमण हटाने के लिए नोडल अधिकारी तैनात करेगा.तालाबों के सौंदर्यीकरण भी होगा. ग्रेटर नोएडा वासियों को गंगाजल देने का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा.

ग्रेनो प्राधिकरण जल्द करेगा बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत
ग्रेनो प्राधिकरण जल्द करेगा बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:53 PM IST

गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा): भारी बारिश के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत करने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण शीघ्र ही अभियान चलाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी महाप्रबंधक सलिल यादव ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों के साथ बैठक कर ये निर्देश दिए. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने ग्रेटर नोएडा के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त (remove encroachment from ponds) कराकर उनका सौंदर्यीकरण कराने के भी निर्देश दिए. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक सलिल यादव ने कहा कि सभी वर्क सर्किल के प्रभारी अपने एरिया में घूमकर देख लें कि बारिश के चलते कहां-कहां पर सड़कें खराब हुई हैं. उनको तत्काल रिपेयर कराने का इंतजाम करें, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो. उन्होंने खराब सड़क और रिपेयर के बाद की फोटो सहित ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है.

ये भी पढ़ें :- ग्रेनो प्राधिकरण ने 35 हजार वर्ग मीटर जमीन से हटवाया अतिक्रमण

सोशल मीडिया से मिली शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक सुनील यादव ने सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाली शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए. सभी वर्क सर्किल को अतिक्रमण करने वालों पर नजर रखने और कहीं भी अतिक्रमण मिलने पर उसे ढहाने के निर्देश दिए.

तालाबों से अतिक्रमण हटाने के लिए नोडल अधिकारी होंगे तैनात : प्राधिकरण के महाप्रबंधक ने ग्रेटर नोएडा एरिया में स्थित तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसका सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए. अतिक्रमण हटाने के साथ ही तालाबों की सफाई भी कराई जाएगी. यह भी देखा जाएगा कि किसी नाली का गंदा पानी तालाबों में न जाने पाए. तालाबों के किनारे फुटपाथ बनाया जाएगा. साथ ही तालाबो पर पौधारोपण भी कराया जाएगा.उन्होंने इन कार्यों को कराने के लिए हर वर्क सर्किल में एक-एक नोडल अफसर नियुक्त करने के निर्देश दिए. इनके बीच बेहतर तालमेल बनाने व निगरानी रखने के लिए एक वरिष्ठ नोडल अफसर तैनात कर दिया है. यह जिम्मेदारी वर्क सर्किल आठ के प्रभारी नागेन्द्र सिंह को दी गई है.

ग्रेनो वासियों को जल्द मिलेगा गंगाजल : उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा वासियों को गंगाजल देने वाली परियोजना शीघ्र पूरी होने वाली है. इस माह के अंत तक इसका औपचारिक शुभारंभ हो सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर लें. स्मार्ट विलेज, खेल के मैदान, वेंडिंग जोन आदि प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए प्रभारी महाप्रबंधक ने इन सभी को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें :- एनपीसीएल ने ग्रेनो प्राधिकरण को सौंपा आठ करोड़ रुपये का चेक

गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा): भारी बारिश के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत करने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण शीघ्र ही अभियान चलाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी महाप्रबंधक सलिल यादव ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों के साथ बैठक कर ये निर्देश दिए. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने ग्रेटर नोएडा के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त (remove encroachment from ponds) कराकर उनका सौंदर्यीकरण कराने के भी निर्देश दिए. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक सलिल यादव ने कहा कि सभी वर्क सर्किल के प्रभारी अपने एरिया में घूमकर देख लें कि बारिश के चलते कहां-कहां पर सड़कें खराब हुई हैं. उनको तत्काल रिपेयर कराने का इंतजाम करें, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो. उन्होंने खराब सड़क और रिपेयर के बाद की फोटो सहित ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है.

ये भी पढ़ें :- ग्रेनो प्राधिकरण ने 35 हजार वर्ग मीटर जमीन से हटवाया अतिक्रमण

सोशल मीडिया से मिली शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक सुनील यादव ने सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाली शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए. सभी वर्क सर्किल को अतिक्रमण करने वालों पर नजर रखने और कहीं भी अतिक्रमण मिलने पर उसे ढहाने के निर्देश दिए.

तालाबों से अतिक्रमण हटाने के लिए नोडल अधिकारी होंगे तैनात : प्राधिकरण के महाप्रबंधक ने ग्रेटर नोएडा एरिया में स्थित तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसका सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए. अतिक्रमण हटाने के साथ ही तालाबों की सफाई भी कराई जाएगी. यह भी देखा जाएगा कि किसी नाली का गंदा पानी तालाबों में न जाने पाए. तालाबों के किनारे फुटपाथ बनाया जाएगा. साथ ही तालाबो पर पौधारोपण भी कराया जाएगा.उन्होंने इन कार्यों को कराने के लिए हर वर्क सर्किल में एक-एक नोडल अफसर नियुक्त करने के निर्देश दिए. इनके बीच बेहतर तालमेल बनाने व निगरानी रखने के लिए एक वरिष्ठ नोडल अफसर तैनात कर दिया है. यह जिम्मेदारी वर्क सर्किल आठ के प्रभारी नागेन्द्र सिंह को दी गई है.

ग्रेनो वासियों को जल्द मिलेगा गंगाजल : उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा वासियों को गंगाजल देने वाली परियोजना शीघ्र पूरी होने वाली है. इस माह के अंत तक इसका औपचारिक शुभारंभ हो सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर लें. स्मार्ट विलेज, खेल के मैदान, वेंडिंग जोन आदि प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए प्रभारी महाप्रबंधक ने इन सभी को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें :- एनपीसीएल ने ग्रेनो प्राधिकरण को सौंपा आठ करोड़ रुपये का चेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.