नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: केंद्र सरकार की कैबिनेट ने अहम निर्णय लिया, ग्रेटर नोएडा को एक और बड़ी सौगात मिली है. जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, फ़िल्म सिटी (इंफोटेनमेंट सिटी)के बाद अब 3,880 करोड़ रुपये की लागत से लॉजिस्टिक हब तैयार किया जाएगा. केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.
बनेगा लॉजिस्टिक हब
ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे के करीब लॉजिस्टिक हब तैयार किया जाएगा. देश के दो सबसे बड़े रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का जंक्शन दादरी में बनेगा, जिसके चलते हैं यहां देश का सबसे बड़े लॉजिस्टिक हब सरकार तैयार करेगी. लॉजिस्टिक हब को सीधे जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा. सरकार लगातार गौतमबुद्ध नगर में अनुकूल परिस्थितियां बनाने में जुटी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग निवेश करें.
ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर: कमिश्नर ने प्रस्तुत किया 1 साल का प्रोग्रेस रिपोर्ट
CM ऑफिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
यूपी के मुख्यमंत्री ऑफिस से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि, दादरी में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क और बोड़ाकी गांव में ट्रांसपोर्ट हब तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र को उत्तरी भारत के सबसे बड़े लॉजिस्टिक हब के रूप में स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया है.