ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: अंसल चौकी प्रभारी ने व्यापारी को सौंपा उसका खोया हुआ सामान

अंसल चौकी प्रभारी की सतर्कता से व्यापारी को उसका खोया हुआ सामान वापस मिला है. व्यापारी मेरठ का रहने वाला है. वो कपड़ों की गठरी मेट्रो स्टेशन परी चौक के करीब बस स्टैंड के पास अपना सामान भूल गया था.

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 9:45 PM IST

luggage to the businessman
व्यापारी को मिला उसका खोया हुआ सामान.

दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अंसल चौकी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की सतर्कता से मेरठ के व्यापारी को उसका खोया हुआ माल वापस मिल गया है. माल लगभग 20 हजार रुपये का बताया जा रहा है. सामान मिलने के बाद व्यापारी के चेहरे पर खुशी आयी.

मेरठ का रहने वाला है व्यापारी

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंसल चौकी पर तैनात अखिलेश दीक्षित की तत्परता के चलते मेरठ के एक व्यापारी को अपना 20 हजार रुपये का कीमती खोया हुआ सामान मिल गया है. बताया जा रहा है कि मेरठ के रहने वाले मोहम्मद वकील कपड़ों का कुछ सामान मेट्रो स्टेशन के पास भूल गए थे. चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर अखिलेश दीक्षित ने लावारिस माल को अपने कब्जे में लेकर छानबीन की और जिस बस के द्वारा मोहम्मद अपने घर गए थे, उस बस के मालिक को ढूंढकर उस यात्री का पता करवाकर व्यापारी को उनका माल सुपुर्द कर आया.

व्यापारी को मिला उसका खोया हुआ सामान.

माल बरामद होने से व्यापारी खुश

पुलिस की तत्परता से अपने खोए हुए 20 हजार रुपये के माल जो की कपड़ों की गठरी थी. उसको पाकर व्यापरी खुश हुआ. अंसल चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की उसने तारीफ की.

8ः08 बजे बस संख्या यूपी 41 एटी 3596 से एक यात्री मोहम्मद वकील पुत्र मौजूद हसन जो कि किठौर, जिला मेरठ का रहने वाला है. वो कपड़ों की गठरी मेट्रो स्टेशन परी चौक के पास बस स्टैंड के पास अपना सामान भूल गया. जिसकी सूचना एक ऑटो चालक ने अंसल प्लाजा थाना नाॅलेज पार्क को दी. चौकी इंचार्ज अंसल प्लाजा द्वारा कपड़े की गठरी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी लाया गया और बस मालिक व यात्री वकील अहमद से संपर्क कर बुलाकर माल को चेक कराकर माल को यात्री के सुपुर्द किया गया.

दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अंसल चौकी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की सतर्कता से मेरठ के व्यापारी को उसका खोया हुआ माल वापस मिल गया है. माल लगभग 20 हजार रुपये का बताया जा रहा है. सामान मिलने के बाद व्यापारी के चेहरे पर खुशी आयी.

मेरठ का रहने वाला है व्यापारी

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंसल चौकी पर तैनात अखिलेश दीक्षित की तत्परता के चलते मेरठ के एक व्यापारी को अपना 20 हजार रुपये का कीमती खोया हुआ सामान मिल गया है. बताया जा रहा है कि मेरठ के रहने वाले मोहम्मद वकील कपड़ों का कुछ सामान मेट्रो स्टेशन के पास भूल गए थे. चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर अखिलेश दीक्षित ने लावारिस माल को अपने कब्जे में लेकर छानबीन की और जिस बस के द्वारा मोहम्मद अपने घर गए थे, उस बस के मालिक को ढूंढकर उस यात्री का पता करवाकर व्यापारी को उनका माल सुपुर्द कर आया.

व्यापारी को मिला उसका खोया हुआ सामान.

माल बरामद होने से व्यापारी खुश

पुलिस की तत्परता से अपने खोए हुए 20 हजार रुपये के माल जो की कपड़ों की गठरी थी. उसको पाकर व्यापरी खुश हुआ. अंसल चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की उसने तारीफ की.

8ः08 बजे बस संख्या यूपी 41 एटी 3596 से एक यात्री मोहम्मद वकील पुत्र मौजूद हसन जो कि किठौर, जिला मेरठ का रहने वाला है. वो कपड़ों की गठरी मेट्रो स्टेशन परी चौक के पास बस स्टैंड के पास अपना सामान भूल गया. जिसकी सूचना एक ऑटो चालक ने अंसल प्लाजा थाना नाॅलेज पार्क को दी. चौकी इंचार्ज अंसल प्लाजा द्वारा कपड़े की गठरी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी लाया गया और बस मालिक व यात्री वकील अहमद से संपर्क कर बुलाकर माल को चेक कराकर माल को यात्री के सुपुर्द किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.