नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः कोविड-19 महामारी के चलते गौदमबुद्ध नगर में लॉकडाउन लगाया गया है, जो आगामी 17 मई तक रहेगा. इस दौरान ईद पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा जिले के सभी इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया. साथ ही ड्रोन कैमरे से इलाकों की निगरानी रखी गई, ताकि लोग भीड़ लगाकर इकट्ठा ना हो सके.
इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 भी लागू है और सभी लोगों से आह्वान किया गया है कि वह कोरोना महामारी के प्रोटोकाल का पूरी तरीके से पालन करें और सहयोग दें, ताकि महामारी की चैन को तोड़ा जा सके. मस्जिदों के इमाम से आह्वान किया गया है कि लोग घरों में नमाज अदा करें और पर्व को अच्छे से मनाएं.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ में घर-घर जाकर दी ईद की मुबारकबाद
लोग एक स्थान पर इकट्ठा ना हो और नियम का पूरी तरह से पालन करें. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का जिनके द्वारा उल्लंघन किया जाएगा, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. सभी जगहों पर ड्रोन कैमरे से पूरी निगरानी रखी गई. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पूरी नजर रही.