नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने 2019 से गैंग बना कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को थाना बादलपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है और यह 2019 से फरार चल रहा था. पुलिस इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करने में लगी है.
गैंगस्टर एक्ट का वांछित गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस द्वारा धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त नंद किशोर जो कि रोजा याकूबपुर गांव का रहने वाला है. इसका आपराधिक इतिहास 2019 में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही हुई. 2019 में आरोपी धारा 379/411 में जेल गया.
आपराधिक इतिहास की जानकारी
गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना प्रभारी बिसरख का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का चोर है. इसके द्वारा गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है. इसके द्वारा अब तक कितनी घटनाओं को अंजाम दिया गया है, इसकी जानकारी अन्य थानों से की जा रही है.