नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: संगठित गिरोह बनाकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश की पुलिस के साथ ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के डाढा गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने 25 हजार के इसक इनामी बदमाश को पकड़ लिया है. इस दौरान आरोपी अकील के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.
आरोपी 2019 से गैंगस्टर एक्ट में वांछित
आरोपी 2019 से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक और तमंचा बरामद किया है. पकड़ा गया बदमाश नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है. अभियुक्त आकिल उपरोक्त थाना दनकौर से 2019 में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित एंव 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी है. अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
इस मामले में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर किस्म का है. इसके द्वारा गिरोह बनाकर वारदातों को असलहे के बल पर अंजाम दिया जाता है. दादरी, दनकौर, सूरजपुर सहित कई थाना क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.