ETV Bharat / city

दिवाली की रात मोबाइल की दुकान लूटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 6:24 PM IST

ग्रेटर नोएडा पुलिस (Greater Noida Police) ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो दिपावली की रात सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल की दुकान में लूट (Mobile Shop Loot) को अंजाम दिए. इनके पास से चोरी के 177 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Greater Noida Police arrested five accused
Greater Noida Police arrested five accused

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा : ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Police) के सूरजपुर थाना पुलिस (Surajpur Thana Police) ने चोरी की घटना के करीब 11 दिन बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दिपावली की रात इलाके में एक मोबाइल की दुकान में लूट (Mobile Shop Loot) को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 177 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जबकि करीब 30 लाख 17 हजार रुपये नकद, एलईडी, पिस्टल और घटना में प्रयुक्त कार समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा के हिंडन पुस्ता रोड से इनामी बदमाश गिरफ्तार, बाइक, नकदी और जेवरात बरामद


अपर डीसीपी क्राइम ब्रांच इलामरन जी (DCP Crime Branch) ने बताया कि पीड़ित द्वारा छह लाख रुपये नकद व 600 से अधिक मोबाइल चोरी (Mobile Shop Loot) के संबंध में सूची उपलब्ध करायी गयी थी. बाद में पीड़िता द्वारा दर्ज प्रकरणों की संशोधित सूची में चोरी हुए मोबाइलों की संख्या 364 दर्शायी गई. जबकि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पीड़ित की मोबाइल की दुकान सैफी मार्केट कस्बे सूरजपुर (Surajpur Thana) में है, जहां उन्होंने पांच नवंबर की रात लूटपाट की और 308 मोबाइल व छह हजार रुपये नकद, डीवीआर व एलसीडी चोरी कर फरार हो लिए.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा : ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Police) के सूरजपुर थाना पुलिस (Surajpur Thana Police) ने चोरी की घटना के करीब 11 दिन बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दिपावली की रात इलाके में एक मोबाइल की दुकान में लूट (Mobile Shop Loot) को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 177 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जबकि करीब 30 लाख 17 हजार रुपये नकद, एलईडी, पिस्टल और घटना में प्रयुक्त कार समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा के हिंडन पुस्ता रोड से इनामी बदमाश गिरफ्तार, बाइक, नकदी और जेवरात बरामद


अपर डीसीपी क्राइम ब्रांच इलामरन जी (DCP Crime Branch) ने बताया कि पीड़ित द्वारा छह लाख रुपये नकद व 600 से अधिक मोबाइल चोरी (Mobile Shop Loot) के संबंध में सूची उपलब्ध करायी गयी थी. बाद में पीड़िता द्वारा दर्ज प्रकरणों की संशोधित सूची में चोरी हुए मोबाइलों की संख्या 364 दर्शायी गई. जबकि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पीड़ित की मोबाइल की दुकान सैफी मार्केट कस्बे सूरजपुर (Surajpur Thana) में है, जहां उन्होंने पांच नवंबर की रात लूटपाट की और 308 मोबाइल व छह हजार रुपये नकद, डीवीआर व एलसीडी चोरी कर फरार हो लिए.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.