नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी हाईवे पर दादरी पुलिस और एसओजी टीम की 4 बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान चारों बदमाशों को पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
गिरफ्तार बदमाशों से 4 तमंचे , कारतूस, 48500 रूपये नगद और लूटे गये आभूषण भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम हरपाल , सोनू, रईस और नसीम है, ये शातिर भैंस चोर और लुटेरे हैं. इन अपराधियों ने विभिन्न जनपदों पलवल, बल्लबगढ़ सहित अन्य इलाकों में कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा रही है. इन बदमाशों ने बीते दिनों दादरी के पल्ला गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. जिसमें कुछ आभूषण और 2 भैंस चोरी कर ले गए थे.
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. यह एक शातिर गैंग है जो मौका देख कर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है. बता दें पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर ने पुलिस टीम को 40 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है.